लखनऊ (ब्यूरो)। सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यह हादसा जयसिंहपुर क्षेत्र में हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मदद के लिए मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के बसखारी क्षेत्र स्थित भिटौरा निवासी दारोगा मनीष वर्मा कार से लखनऊ जा रहे थे। कार में उनकी मां चंद्रावती, भतीजी आरूषी, अनिश्का, भाभी किरन, पत्नी जया और 9 माह की बेटी मान्या सवार थीं। दरोगा मनीष गाड़ी चला रहे थे और बगल की सीट में उनकी मां चंद्रावती बैठी थीं। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए। जिसमें भाभी की हालत गंभीर है। कार से उनकी सर्विस रिवाल्वर भी मिली है।

पारिवारिक समारोह में गए थे

मनीष वर्मा मूलरूप से अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं। चचेरे भाई की शादी के चलते वे कुछ दिन पहले अवकाश लेकर पैतृक आवास गए थे। कार्यक्रम मेें शामिल होने के बाद वह सोमवार को वापस परिवार समेत लौट रहे थे। उन्हें सोमवार को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। मनीष परिवार संग चिनहट के आनंदलोक कॉलोनी में रहते हैं। उनकी मौत की खबर मिलते पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। यहीं नहीं 2015 बैच के मनीष की मौत की जानकारी मिलते है उनका महकमा शोक में डूब गया। उनके बैचमेट का कहना है कि मनीष बहुत नेकदिल व हसमुंख इंसान थे।

एक सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा

अभी हाल ही में कूरेभार इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।