लखनऊ (ब्यूरो)। कैंट के दिलकुशा गार्डेन के पास गुरुवार सुबह कार में एक युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। शव ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मृतक का हार्ट और विसरा सुरक्षित रख लिया है। वहीं मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है कि पिता की हत्या की गई है।

बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक की पहचान रायबरेली निवासी निजी वाहन चालक राजेश द्विवेदी उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। उनके बेटे के अनुसार पिता के शरीर पर चोट के निशान हैं। बेटे ने पुलिस से इस मामले में जांच की मांग की है। पुलिस मृतक की काल डिटेल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

किराए पर रहता था

रायबरेली के बछरावां बरनावा निवासी जयकरन द्विवेदी का बेटा राजेश खेल मंत्री गिरीश यादव की फ्लीट में चलने वाली गाड़ी का ड्राइवर था। वह परिवार संग मान सरोवर योजना के न्यू गरौर में किराए के मकान में रहता था। गुरुवार सुबह 8 बजे दिलकुशा पार्क के पास कार में उसका शव मिला था। एसीपी अनूप सिंह के मुताबिक राजेश की चप्पल चालक वाली सीट के पास पड़ी थी। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं।

कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

पुलिस के मुताबिक कार बाएं तरफ से क्षतिग्रस्त थी और उसी तरफ का टायर फटा था। पुलिस की ओर से आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं हादसे के बाद चालक कार लेकर भागा और इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे उसकी मौत हो गई। इस रूट के सभी सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।

रात नौ बजे पत्नी से हुई थी बात

राजेश के बेटे सुधांशु ने बताया कि रात में गाड़ी मालिक की कॉल आई तो पिता गाड़ी लेकर निकल गए थे। रात नौ बजे उनकी मम्मी से बात हुई थी। पिता के शरीर एवं गले पर चोट लगी है और जेब भी फटी है।

कार का बायां हिस्सा डैमेज था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पंचर होने या एक्सीडेंट होने के बाद कार घसिटते हुए यहां आई। पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

-प्राची सिंह, डीसीपी पूर्वी