लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में वीसी कार्यालय के बाहर सोमवार को स्टूडेंट्स ने खाली बची सीटों पर एडमिशन करने के लिए प्रदर्शन किया। हालांकि सोमवार को वीसी यूनिवर्सिटी में मौजूद नहीं थे इसलिए रजिस्ट्रार ने इन स्टूडेंट्स को अब बुधवार को बुलाया है। स्टूडेंट्स का कहना था कि बीए, बीएससी व बीकॉम समेत अन्य विषयों में ग्रीवांस कमेटी के तहत एडमिशन किए जाने चाहिए। सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना था कि लखनऊ यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रक्रिया अन्य यूनिवर्सिटी की अपेक्षा पहले शुरू हो गई थी। उसके बाद बीएचयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी आदि के प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे घोषित हुए। जिसके चलते लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले चुके कई स्टूडेंट्स ने अपने एडमिशन कैंसिल कराए हैं और उनकी सीटें खाली हो गई हैं।
22 दिसंबर को रजिस्ट्रार ने बुलाया
प्रदर्शन कर रहे छात्रों से प्रॉक्टर और उप प्रवेश समन्वयक ने बातचीत की। उसके बाद रजिस्ट्रार डॉ। विनोद कुमार सिंह से भी बातचीत हुई, जिसके बाद अब इन स्टूडेंट्स को 22 दिसम्बर को यूनिवर्सिटी बुलाया गया है।