लखनऊ (ब्यूरो)। रंगों और खुशियों के पर्व होली में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसको लेकर राजधानी के बाजार पिचकारी व रंग से पूरी तरह पट गए हैं। एक ओर जहां मार्केट में मेड इन इंडिया वाली विभिन्न डिजाइन की पिचकारियां बच्चों को लुभा रही हैं, तो वहीं लोग हर्बल गुलाल भी बहुत मांग रहे हैं।

इस बार बदल गया ट्रेंड

होली में सर्वाधिक सेल पिचकारियों की होती है। इस बार भी डारेमॉन, बंदूक, टैंक, सिलेंडर, 3-डी पिचकारी हमेशा की तरह बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। साइज के अनुसार इनकी कीमत निर्धारित है। अमीनाबाद में करीब 40 वर्ष से पिचकारियों का कारोबार कर रहे रज्जू चाचा ने बताया कि इस बार स्वदेश में बनी पिचकारियों के रेट पिछले साल की तुलना में 20 फीसद बढ़ गए हैं। राजधानी में अधिकतर पिचकारियां मुंबई और दिल्ली से आई हैं। बच्चों में कार्टून कैरेक्टर, 3डी पिचकारी और बड़ों में टैंक और सिलेंडर की डिमांड सबसे ज्यादा है। पिचकारी की शुरुआत 50 रुपये से लेकर हजारों में है। इसबार बिजनेस काफी अच्छा होने की उम्मीद है।

हर्बल गुलाल की मांग अधिक

रंग और पिचकारी कारोबारी दीपक बताते हैं कि हर्बल गुलाल की डिमांड लगातार बनी हुई है। गुलाल 90-150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है। इस बार भी भगवा रंग की डिमांड सर्वाधिक है। वहीं, मार्केट में दीपावली की तरह कलरफुल बम और अनार आदि की बिक्री खूब हो रही है। जिसमें, कलर फाग, मटकी गुलाल, सिलेंडर शॉट कॉकटेल बम, कैन बम आदि शामिल हैं। युवाओं में इसकी डिमांड अधिक है। इन बमों में भी सेंटेड और हर्बल गुलाल भरा गया है।

चिप्स, पापड़ की डिमांड बढ़ी

होली को लेकर गुझिया, पापड़ व चिप्स का मार्केट भी सजकर तैयार है। इसबार होली में पंजाब, तमिलनाडु और इंदौरी पापड़ की डिमांड ज्यादा है। दुकानदार रमेश के मुताबिक, इसबार साबूदाना टौमेटो पापड़, पंजाब तड़का पापड़ के अलावा पारंपरिक पापड़ की डिमांड बनी हुई है। जिनकी शुरुआत 150 रुपये से होती है। वहीं, चिप्स, फ्रायम्स आदि भी खूब बिक रहे हैं। वहीं, बच्चों के लिए खासतौर पर मैगी फ्लेवर के पापड़ व चिप्स आये हैं।

बकलावा गुझिया भी मार्केट में

वहीं, होली को लेकर गुझिया की भी डिमांड बढ़ गई है। मिठाई शॉप से लेकर बेकरी तक में स्पेशल गुझिया मिल रही है। इसबार देसी घी, बेक्ड और शुगर फ्री गुझिया की डिमांड बनी हुई है। जिसमें केसर, मेवा आदि की फिलिंग की गई है। इसके अलावा स्पेशल होली गिफ्ट भी तैयार किए गए हैं, जिसके साथ हर्बल गुलाल भी दिया जा रहा है। इनकी शुरुआती कीमत 251 रुपए से लेकर हजारों में है।

प्रोडक्ट दाम

छोटी पिचकारी 50 से 150 रुपए

बड़ी पिचकरी 200 से 1500 रुपए

टैंक पिचकारी 500 से 2500 रुपए

3डी पिचकारी 500 से 700 रुपए

बम 100 रुपए

कॉकटेल कलर 250 रुपए

लॉलीपॉप कलर 250 रुपए

अनार कलर 100 रुपए

कलर शूटर 800 से 1200 रुपए

फूड आयटम

साबूदाना हींग पापड़ 200

मिनी पापड़ 280

अनियन चिप्स 160

साबूदाना जीरा पापड़ 240

गुझिया 600 से शुरुआत

नोट -दाम प्रति किलो के हिसाब से।