लखनऊ (ब्यूरो)। संजय गांधी पीजीआई में हुए अग्निकांड के बाद बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हालचाल जाना। दुर्घटनास्थल पर चिकित्साधिकारियों के साथ पहुंच कर उन्होंने प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान निदेशक प्रो। आरके धीमन भी मौजूद रहे।

मरीजों का जाना हालचाल

एसजीपीजीआई पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीधे घटनास्थल का रुख किया और अस्पताल प्रबंधन से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। डिप्टी सीएम ने बताया कि फिलहाल दुर्घटनास्थल को सील कर दिया गया है। साफ-सफाई कराई जा रही है। साथ ही प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि पीजीआई सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का फायर ऑडिट कराया जा रहा है।

संस्थान की दूसरी ओटी में होगी सर्जरी

संजय गांधी पीजीआई में आग की घटना के बाद ओटी कॉम्प्लेक्स मेंटीनेंस के लिए बंद चल रही है। जिससे सर्जरी में दिक्कतें आ रही हैं। इसे देखते हुए विभिन्न विभागों के आपरेशन को दोबारा शुरू किया जा रहा है। निदेशक प्रो। आरके धीमन ने अपनी टीम के साथ प्रभावित स्थल का मुआयना किया। संस्थान का इंजीनियरिंग सेक्शन चौबीस घंटे काम कर रहा है।

यहां होगी सर्जरी

संस्थान प्रशासन के मुताबिक नाक, कान, गला विभाग के ऑपरेशन न्यूरो सर्जरी ओटी में किए जाएंगे। एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के दो ऑपरेशन प्लास्टिक सर्जरी ओटी और यूरोलाजी ओटी में समायोजित किये जा रहे हैं। शेष एंडो सर्जरी के लिए रोबोटिक सर्जरी कॉम्प्लेक्स ओटी में वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। कार्डियेक सर्जरी विभाग के ऑपरेशन की वैकल्पिक व्यवस्था रोबोटिक ओटी में की जा रही है। निदेशक के मुताबिक आशा है कि अग्निकांड में बुरी तरह प्रभावित 2 ओटी को छोड़कर शेष 11 ओटी को मंगलवार तक दोबारा क्रियाशील किया जा सकेगा।