लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर न पहुंचने वाले शिक्षकों को लेकर डीआईओएस ने शनिवार को पांच स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही सोमवार की परीक्षा में तय शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर भेज कर सूचना डीआईओएस कार्यालय को पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं। इन स्कूलों में सुशीला पब्लिक इंटर कॉलेज, आदर्श पब्लिक स्कूल, न्यू होरीजॉन अकेडमी, पीआर इंटर कॉलेज, एमजेएसएस पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

ड्यूटी के लिए कार्यमुक्त नहीं किया

डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कई शिक्षक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। शिक्षकों के स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें ड्यूटी के लिए कार्यमुक्त नहीं किया था। ऐसे में हमने पांच स्कूलों से जवाब मांगकर उनको चेतावनी जारी की है। 20 फरवरी के एग्जाम में अगर इन स्कूलों के शिक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंचेंगे तो स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। स्कूल पर डिबार या मान्यता प्रत्यहरण की कार्यवाही की जाएगी।

डीआईओएस ने किया निरीक्षण

परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने के लिए डीआईओएस ने शनिवार को कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इनमें श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज चिनहट, आरबीएम इंटर कॉलेज लोनापुर, न्यू विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज मल्हौर, राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज का रात में निरीक्षण किया।

बोर्ड परीक्षा में दो दिन शिक्षामित्र नहीं करेंगे ड्यूटी

यूपी बोर्ड परीक्षा में 20 और 21 फरवरी को शिक्षामित्र कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नहीं करेंगे। प्रदेशभर के शिक्षामित्र इस दिन रमाबाई अंबेडकर पार्क में अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। इससे बोर्ड परीक्षा के संचालन में दिक्कत आ सकती है। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप ङ्क्षसह रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि कुछ शिक्षामित्र ही बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए हैं। उनके अधिवेशन से परीक्षा पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि ब्लॉक स्तर पर 20- 20 शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।