लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी न करने वाले 32 स्कूलों के प्रधानाचार्य को डीआईओएस ने नोटिस जारी किया है। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि लगातार निर्देशों के बाद भी 32 स्कूलों के 70 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं अभी तक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी पर गैरहाजिर चल रहे हैं। ऐसे में इन स्कूलों के प्रिंसिपलों को आखिरी चेतावनी जारी करते हुए शिक्षकों को तुरंत ड्यूटी पर भेजने को निर्देशित करते हुए सूचना डीआईओएस कार्यालय में देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस आदेश का पालन न करने पर स्कूलों के खिलाफ मान्यता प्रत्यहरण या डिबार करने की कार्यवाही कर दी जाएगी।

इन स्कूलों को मिली नोटिस

श्री दुर्गे मां बाल गोविंद इंटर कॉलेज, राम किशोर कॉन्वेंंट इंटर कॉलेज, सैम पब्लिक इंटर कॉलेज, ब्राइट स्टार्ट कॉन्वेंट स्कूल, लखनऊ मॉडर्न कॉलेज, एमवी मंदिर एचएसएस, कॉल्विनद पब्लिक स्कूल, वीपीपी स्कूल, पीएमएस इंटर कॉलेज, हंसराज पब्लिक हाईस्कूल, मानवता मॉडल पीआईसी, राष्ट्र भारती पब्लिक इंटर कॉलेज, न्यू सेंट्रल पब्लिक इंटर कॉलेज, आरबी इंटर कॉलेज, महर्षि बाल विद्या मंदिर, लखनऊ मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज, चेतना पब्लिक इंटर कॉलेज, टाउन हॉल पब्लिक एचएस, न्यू होराइजन अकेडमी, होली शाइन हाईस्कूल, जेपीकेपीएचएस, कृष्णा ज्ञान भारती हाईस्कूल, एमजेएस पब्लिक इंटर कॉलेज, कृष्णा ज्ञान पब्लिक स्कूल, एमजेएस पब्लिक इंटर कॉलेज, सीएफएएचएच, सेंट जॉन्स सीए समेत कई स्कूल शामिल हैं।

1,372 स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बुधवार को पहली पाली में संस्कृत और चित्रकला व रंजनकला का पेपर हुआ। पहली पाली में कुल 10962 में से 9644 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। वहीं 1,318 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह दोपहर की पाली में हाईस्कूल संगीत वादन और इंटर में प्रादेशिक भाषा की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में कुल 789 में से 735 ने परीक्षा दी और 54 गैरहाजिर रहे। सचल दल ने दोनों पालियों में 18 केंद्रों का निरीक्षण किया।