- नगर निगम की ओर से स्वच्छता नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

- हर जोन में औचक चलेगा अभियान, मौके पर लिया जाएगा जुर्माना

LUCKNOW अगर अब आपके पेट डॉगी ने सड़क या फिर किसी के घर के सामने गदंगी की तो आपकी जेब ढीली होगी। इसकी वजह यह है कि निगम प्रशासन की ओर से ऐसा करने वालों के खिलाफ जुर्माना संबंधी कार्रवाई किए जाने संबंधी रणनीति बनाई गई है। इसके लिए हर जोन में अभियान भी चलाया जाएगा।

तोड़ते हैं स्वच्छता नियम

शहर के ज्यादातर इलाकों से पेट डॉग द्वारा सड़क पर गदंगी करने संबंधी शिकायतें सामने आती रहती हैं। सड़क पर गदंगी करने से शहर की स्वच्छता पर दाग लगता है। जिसकी वजह से अब निगम प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।

हर जोन में अभियान

निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अपने सभी आठ जोन में चेकिंग अभियान चलाए जाने संबंधी तैयारी की गई है। यह अभियान सुबह और शाम किसी भी दिन और किसी भी जगह औचक रूप से चलाया जाएगा। जिससे नियम तोड़ने वाले लोगों को ऑन स्पॉट पकड़ा जा सके।

500 रुपये जुर्माना

पेट डॉग के सड़क पर गदंगी करने पर लोगों पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति पर दो से अधिक बार जुर्माना होता है तो उसके डॉग का लाइसेंस (निगम से बना) भी कैंसिल कर दिया जाएगा।