लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ नगर के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों के साथ नगर निगम के तीन वार्डों का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्हें कहीं गंदगी मिली तो कहीं पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त मिली, जिसे उन्होंने तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

सफाई कर्मियों का वेतन कटा

प्रभारी मंत्री ने रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के कैसरबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां सफाई कर्मी कार्य करते हुए मिले। कैसरबाग स्थित धोबी वाली गली में गंदगी व कूड़ा एकत्रित पाये जाने पर कूड़ा उठान तथा नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। कैसरबाग क्षेत्र में ही एक स्थान पर पानी की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त मिली, जिसे ठीक कराने के निर्देश दिए गए। कैसरबाग नाले के किनारे बना शुलभ शौचालय बंद मिला। उन्होंने निर्देशित किया कि शौचालय का जीर्णोद्धार कराकर संचालित कराया जाय। रानी लक्ष्मी बाई वार्ड में कार्यरत सफाईकर्मी मुकुल एवं राजेश के अनुपस्थित पाये जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटा गया।

अंडरग्राउंड नाला बंद मिला

जेसी बोस वार्ड स्थित आनंद सिनेमा के पीछे नाली गंदी मिलने पर नियमित रूप से सफाई कराने के निर्देश दिए गए। गौतम बुद्ध मार्ग पर जल निगम द्वारा डाले जा रहे सीवर लाइन व ढक्कन मानक के अनुसार सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये गए। निरीक्षण में सीवर लाइन डालने के बाद दो स्थानों पर सड़क बैठ जाने पर भराव कराकर तत्काल मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गए। इसके साथ ही बाग मुन्नू मोहल्ले में नाली गंदी पाये जाने पर नालियों की नियमित सफाई कराने को कहा गया। नया गांव-पूर्व में अंडरग्राउंड नाला बंद पाये जाने पर आवश्यक मशीनरी लगाकर इसको खुलवाने व सफाई कराने के निर्देश दिए गए। जेसी बोस वार्ड में सफाई कर्मी राहुल कार्य पर उपस्थित न पाये जाने पर एक दिन का वेतन काटा गया। निरीक्षण में लखनऊ स्वच्छता समिति के संयोजक सुनील कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडे, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता महेश वर्मा, निवर्तमान पार्षद रजनीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सूखा-गीला वेस्ट अलग-अलग नहीं दिया, 10 का चालान

स्वच्छ भारत मिशन व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 के अंतर्गत प्रत्येक स्थल पर उत्पन्न होने वाले सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग करना, परिवहन, प्रसंस्करण निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार किया जाना अनिवार्य किया गया है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 के अंतर्गत 50 किग्रा से अधिक कूड़े का उत्पादन करने वाले प्रतिष्ठान एवं भवनों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में शनिवार को हजरतगंज-रामतीर्थ वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण में सहयोग न करने व प्रतिष्ठानों द्वारा सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग न रखे जाने की वजह से 10 चालान करते हुए एक हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई की गई।