लखनऊ (ब्यूरो)। बीएलओ की परफॉर्मेंस की समीक्षा के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार जिला निर्वाचन कार्यालय रोशानुद्दौला कोठी पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर और विधानसभा 174 मध्य की बीआरसी का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे बीएलओ को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए, जिन्होंने नए वोटर्स से रिलेटेड 20 से कम फॉर्म जमा किए हैैं।

बीएलओ को किया फोन

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी तहसील सदर अंकित शुक्ला, अपर नगर मैजिस्ट्रेट तृतीय फाल्गुनी सिंह व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर के साथ सभी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गई। जिन बीएलओ की परफार्मेंस अच्छी नहीं मिली, उनसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने खुद बात की।

सिर्फ पांच दिन बचे हैैं

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 समयबद्ध प्रक्रिया है, जिसमें बीएलओ की अनुपस्थिति वोटर्स के अधिकारों को प्रभावित करती है। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान के पांच दिन ही बचे हैं। बीएलओ के द्वारा कार्य पूरा करके ऑनलाइन अपडेट किया जाए।

अवकाश निरस्त हो

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ के अवकाश की स्वीकृति संबंधित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अनुमति के बिना मान्य नहीं होगी। पूर्व में अवकाश स्वीकृत किया गया है तो निरस्त किए जाएं और बिना ईआरओ की अनुमति के अवकाश न दिया जाय। विशेष परिस्थिति में यदि ईआरओ की अनुमति लेकर अवकाश दिया जाना जरूरी हो तो यह सुनिश्चित किया जाय कि बीएलओ द्वारा निर्वाचन से संबंधित दायित्वों का निर्वहन प्रॉपर होता रहे।