लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विद्यालयों के रेनोवेशन के संबंध में आयुक्त सभागार बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था प्राथमिकता पर होनी चाहिए। कोई स्कूल फर्नीचर से वंचित न रहे। जर्जर स्कूलों का कायाकल्प प्राथमिकता पर कराएं और स्कूलों की बाउंड्री एवं टॉयलेट का कार्य विशेष रूप से कराया जाए। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किस स्कूल में स्मार्ट क्लास चलाने के लिए उपयुक्त स्थान है। मंडलायुक्त ने नगर निगम के मुख्य अभियंता को सड़क मरम्मत व सड़क निर्माण कार्य के टेंडरिंग कार्य में शिथिलता बरतने पर कड़े निर्देश देते हुए कहा कि टेंडर समय से करा लें।

एलडीए वीसी के निरीक्षण में 103 कर्मचारी मिले 'गायब'

एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को कर्मचारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया। इसमें विभिन्न अनुभागों के कुल 103 कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित मिले। इस पर वीसी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अग्रिम आदेशों तक अनुपस्थित दिवस का वेतन न जारी करने के आदेश जारी किये हैं। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह 10:45 बजे वीसी ने सभी अनुभागों से हाजिरी रजिस्टर मंगाकर चेक किया। इसमें 103 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि कुछ कर्मचारियों के नाम के सामने अल्प अवकाश तथा कुछ के सामने आकस्मिक अवकाश अंकित था, लेकिन रजिस्टर में इससे संबंधित कोई प्रार्थना पत्र संलग्न नहीं था। वहीं, अटेंडेंस रजिस्टर के मुताबिक, कुछ कर्मचारी काफी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इस पर वीसी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को शो-काज नोटिस जारी करने के आदेश दिये हैं।