लखनऊ (ब्यूरो)। स्कूलों की छुट्टी के समय लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए दूसरी दिन भी डीएम सूर्यपाल गंगवार और जेसीपी लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया अचानक कैथेड्रल स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, गोमतीनगर स्थित सीएमएस स्कूल व वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने स्थित लोरेटो स्कूल पहुंचे और वहां ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों का आवागमन कराया जा रहा था। डीएम व जेसीपी ने भ्रमण करते हुए स्कूल प्रबंधन से बातचीत भी की। निर्देश दिया गया कि स्कूल छूटने के समय पर्याप्त संख्या में ट्रेंड गार्डो की नियुक्ति तत्काल करें। गार्ड स्कूल परिसर के बाहर ट्रैफिक पुलिस से समन्वय बनाते हुए ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में मदद करें।

30 वाहनों का किया चालान

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने निरीक्षण के दौरान अभिभावकों से बातचीत भी की। उनको यातयात नियमों के संबंध में जागरूक भी किया गया। इस दौरान बेतरतीब खड़े व पेटेंड रोड पर खड़े लगभग 30 से अधिक वाहनों पर चलानी कार्रवाई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को जानबूझकर अवरुद्ध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन, पुलिस और स्कूल मैनेजमेंट सब मिल कर जो प्रयास कर रहे हैं, यह अभिभावकों की और बच्चों की भलाई के लिए है ताकि उनको जाम की समस्या से जूझना न पड़े। इसमें न तो कोई रोक लगाई जा रही है और न ही किसी प्रकार का ट्रैफिक डायवर्जन किया जा रहा है। स्कूल मैनेजमेंट पुलिस प्रशासन से समन्वय से सभी वाहनों की व्यवस्थित तरीके से पार्किंग कराये ताकि रोड पर लोड कम हो और अभिभावक सीधे स्कूल के गेट से बच्चों को लेकर जा सकें।

छुट्टी के समय न खड़े करें वाहन

स्कूलों के आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों जहां वाहनों की भीड़ लगती है। वहां बात कर निर्देश दिया गया कि ऐसे व्यापारिक प्रतिष्ठान के बाहर स्कूल की छुट्टी के समय कोई भी वाहन बाहर नहीं खड़े होंगे। स्कूल छूटने के समय प्रतिष्ठानों के बाहर वाहनों का जमावड़ा न होने पाए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों व बच्चों को कोई आसुविधा न हो।