लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर से डीएम सूर्यपाल गंगवार ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान उन्हें लाटूश रोड पर अस्थाई अतिक्रमण मिला, जिसे देख वह खासे नाराज हुए और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम सबसे पहले कैसरबाग स्थित ख्यालीगंज रोड पहुंचे। यहां पर सीवरलाइन बिछाने व ड्रेन निर्माण का कार्य लगभग पूरा पाया गया, लेकिन पम्पिंग स्टेशन से सीवर लाइन को जोडऩे का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ। जिसके संबंध में जलनिगम द्वारा बताया गया कि सीवर लाइन को पम्पिंग स्टेशन से कनेक्ट करने का कार्य अपने अंतिम चरण में है और तीन से चार दिन में कार्य पूरा हो जाएगा। उक्त के बाद डीएम ने सीवर लाइन में प्रयोग किये जा रहे पाइपों की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने निर्देश दिए गए कि सभी कार्यस्थलों पर प्रयोग होने वाली सामग्री का क्वालिटी चेक कराना सुनिश्चित किया जाए। यदि कहीं पर भी कोई सामग्री मानक के अनुरूप नहीं पाई जाती है तो ऐसे ठेकेदार एवं कार्यदायी संस्था के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। निरीक्षण के दौरान रोड पर दो चार पहिया वाहन निष्प्रयोज्य अवस्था में मिले।

पार्किंग में धूल खाती मिलीं गाडिय़ां

डीएम ने कैसरबाग बस स्टैंड स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग में पर्याप्त सफाई नहीं मिली साथ ही पार्किंग में कई वाहन ऐसे मिले, जो लंबे समय से यहां पर पार्क थे। इस पर डीएम नाराज हुए और निर्देश दिए कि जो गाडिय़ां काफी समय से पार्किंग में खड़ी धूल खा रही हैं, उनके स्वामियों को तत्काल फोन करके गाडिय़ां हटवाना सुनिश्चित किया जाए। यदि वाहन स्वामियों द्वारा गाडिय़ां नहीं हटाई जाती हैं तो तत्काल ऐसी गाडिय़ों को नगर निगम द्वारा डंपिंग यार्ड में भेजा जाए।

अतिक्रमण करके दुकान का संचालन

डीएम कैसरबाग स्थित चकबस्त रोड पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चकबस्त चौराहे एवं कलेक्ट्रेट चौराहे के पास रोड के किनारे कबाडिय़ों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करके दुकान का संचालन किया जा रहा है, जिससे कि यातायात अवरुद्ध होता पाया गया। जिसके संबंध में दुकानदार को निर्देश दिए गए कि तत्काल अतिक्रमण को स्वत: ही हटा लिया जाए नही तो नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटवाते हुए कार्रवाई की जाए।

रोड को कर दिया ब्लॉक

डीएम लाटूश रोड पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्केट में जो दुकानें या प्रतिष्ठान हैं, उनके द्वारा अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के आगे सामान आदि रख कर सड़क को ब्लाक किया गया है और कुछ लोगों के द्वारा रोड पर ही अस्थाई दुकानें बनाकर अतिक्रमण किया गया है। जिससे कि यातायात बाधित हो रहा है और जाम की समस्या उत्पन्न होती है। डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिए कि अस्थाई अतिक्रमण तुरंत हटाए जाएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि रोड के दोनों ओर साइड में यलो लाइन से मार्किंग कराई जाए ताकि उक्त लाइन के बाहर कोई भी सामान या वाहन आदि खड़ा नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी।