- एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध मरीज, लोकबंधु में भर्ती, रिपोर्ट का इंतजार

- हेल्प लाइन नंबर : 18001805145 व 0522-2622080

LUCKNOW : चीन से फैला कोरोना वायरस (कोविड-19) अब तक 60 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मंगलवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के एक संदिग्ध की पहचान की गई है। अयोध्या के रुदौली 32 वर्षीय युवक अभी सऊदी अरब से लौटा है। जिसको इलाज लोकबंधु हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में डॉ। डीएस नेगी की निगरानी में चल रहा है। सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

एयरपोर्ट पर स्कैनर से हो रही जांच

एयरपोर्ट पर चीन, दुबई, हॉंगकॉंग, सिंगापुर, इटली, कोरिया व ईरान आदि से आने वाले पैंसेजर्स के लिए हेल्प डेस्क बनवाई गई है। एयरपोर्ट पर 24 घंटे निगरानी के लिए 6 डॉक्टर्स व 8 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। जहां हैंड स्कैनर, थर्मल स्कैलर और दो इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच की जा रही है।

केजीएमयू में भी हो रही जांच

केजीएमयू लैब को यूपी और यूके का नोडल जांच सेंटर बनाया गया है। इसके साथ पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी को सभी जांच सेंटर का हेड बनाया गया है। अगर केजीएमयू में कोई सैंपल पॉजिटिव आता है तो उसे पुणे लैब भेजा जाएगा। वहां से फाइनल रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि की जाएगी। फिलहाल केजीएमयू से 6 सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गये है। जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है।

शहर में अलर्ट

सीएमओ डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि शहर को अर्लट पर रखा गया है। कोरोना वायरस से संबंधित एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नंबर 0522 2622080 है। सभी हॉस्पिटल में दो-दो लैब टेक्नीशियन को सैंपल कलेक्शन की ट्रेनिंग दी जा रही है। करीब 1200 लोगों को अभी तक सर्विलेंस पर रखा जा चुका है।

यह हैं लक्षण

- सिरदर्द

- खांसी

- मांसपेशियों में दर्द

- बुखार और थकान

- सांस लेने में परेशानी

बचाव

- साबुन और पानी से हाथ धोएं

- कोविड-19 से संक्रमित देशों के यात्रा से बचें

- छींकते समय नाक व मुंह ढंक कर रखे

- सर्दी या फ्लू होने पर दूसरे के करीब न जाएं

- पूरी तरह से पका हुआ मीट ही खाएं

- ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें

- कोई भी लक्षण दिखते ही डॉक्टर को दिखाएं

यह न करें

- किसी को खांसी या बुखार हो तो पास जाने से बचें

- पब्लिक प्लेस पर थूकने से बचें

- जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें

- एनिमल फार्म हाउस या स्लाटर हाउस न जाएं

इनको सबसे ज्यादा खतरा

- उम्रदराज लोग

- डायबिटीज, दिल के मरीज

- गर्भवती महिलाएं

- छोटे बच्चे

- सीओपीडी व सांस संबंधित बीमारी वाले

बाक्स

कुल सैंपल भेजे गये - 137

दोबारा पुणे भेजी गई रिपोर्ट - 6

निगेटिव रिपोर्ट - 109

रिपोर्ट पेंडिंग - 22

एयरपोट पर स्क्रीनिंग - 7437

बॉर्डर पर जांच - 9,59,954

राजधानी में रिजर्व बेड

हॉस्पिटल बेड

केजीएमयू 30

लोकबंधु 10

सिविल 30

बलरामपुर 10

लोहिया 10

कोट

कोरोना वायरर्स को लेकर सभी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट पर लगातार स्कैनिंग की जा रही है। अभी कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज नहीं मिला है.होटल मालिकों से भी विदेश से आने वाले गेस्ट पर नजर के साथ सभी जानकारी शेयर करने के लिए निर्देश जारी किया गया है।

- डॉ। नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ लखनऊ