लखनऊ (ब्यूरो)। नगर विकास मंत्री एके शर्मा जी ने सभी नगरीय निकायों में सूखे और गीले कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन करने के लिए एक फरवरी से 31 मार्च 2023 तक तीन चरणों में चलने वाले 10 तक डोर टू डोर अभियान की शुरुआत की।

लोगों से की अपील

उन्होंने नागरिकों से सुबह 10 बजे तक गीला और सूखा वेस्ट पृथक कर अपने घरों, संस्थानों से बाहर निकाल कर वेस्ट कलेक्शन गाडिय़ों को देने की अपील की। नगरीय निकाय निदेशालय, गोमती नगर विस्तार में आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली 20 गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया साथ ही होम कंपोस्टिंग को प्रोत्साहित करने के लिए लखनऊ की 10 महिलाओं को होम कम्पोस्टर भी प्रदान किए।

एमओयू भी साइन हुए

नगर विकास मंत्री की उपस्थिति में पांच संस्थाओं के प्रतिनिधियों और नगर विकास विभाग के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किये गए, निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा ने बताया कि ये संस्थान प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के सतत एवं समग्र विकास के लिए नीति निर्धारण, तकनीकी सहयोग एवं क्षमता संवर्धन में सहायक होंगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अनिल कुमार, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, निदेशक नेहा शर्मा, अपर निदेशक डॉ। असलम अंसारी भी मौजूद रहे।

समता मूलक चौराहे की बदलेगी तस्वीर

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के संबंध में बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाए। मंडलायुक्त ने जी 20 व इन्वेस्टर समिट को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर 5 कालीदास मार्ग तक के विभिन्न चौराहों पर किये जा रहे साज-सज्जा कार्यों का निरीक्षण किया। समता मूलक चौराहे के फुटपाथ की टाइल्स के टूटे होने पर उसको तत्काल सही कराने के निर्देश दिए।