लखनऊ (ब्यूरो)। देर रात अचानक बिजली गुल होने से फैजुल्लागंज के प्रीती नगर एरिया में रहने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों की ओर से 1912 पर कंपलेन भी की गई। करीब साढ़े चार घंटे बाद बिजली सप्लाई नॉर्मल हो सकी। प्रीती नगर में रहने वाले लोगों की मानें तो सुबह तीन बजे के आसपास बिजली चली गई, जिससे नींद में खलल पड़ा। इसकी जानकारी जब 1912 पर दी गई, तो संबंधित सबस्टेशन का नंबर दे दिया गया। उम्मीद थी कि आधे एक घंटे में बिजली आ जाएगी, लेकिन सुबह साढ़े सात बजे के आसपास प्रॉपर बिजली सप्लाई शुरू हुई।

सेक्टर सी में होती रही ट्रिपिंग

इंदिरानगर सेक्टर सी में रहने वालों को ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कभी दिन में एक से डेढ़ घंटे के लिए बिजली चली जाती है, तो कभी रात में अचानक बिजली की आवाजाही शुरू हो जाती है। लोगों की ओर से इसको लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन ट्रिपिंग की समस्या जस की तस बनी हुई है। इसी तरह सेक्टर 19 में भी रात के वक्त ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। आशियाना इलाके में भी पांच से दस-दस मिनट की ट्रिपिंग हो रही है।

घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए बीएंडएल फॉर्म समाप्त

अब अगर आप नया बिजली कनेक्शन लेने जा रहे हैैं, तो बीएंडएल फॉर्म के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसकी वजह यह है कि प्रदेश की जनता को घरेलू बिजली कनेक्शन आसानी से मिल सके, इसके लिए उप्र पावर कार्पोरेशन की ओर से तत्काल प्रभाव से बीएंडएल फॉर्म की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। झटपट पोर्टल पर अब घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को उक्त फॉर्म की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि पहले यह व्यवस्था थी कि जब कोई उपभोक्ता नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करता था, तो उसे बीएंडएल फॉर्म लगाना अनिवार्य होता था। इस फॉर्म के चक्कर में उपभोक्ता को खासी कवायद करनी पड़ती थी।