लखनऊ (ब्यूरो)। गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग व गोरखपुर कैंट-कुसम्ही थर्ड लाइन के कमीशनिंग के लिए ब्लाक दिये जाने की वजह से ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स को एक सितंबर तक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें दिल्ली, पंजाब, बिहार, गुजरात समेत अन्य कई रूट शामिल है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन के क्लीयर होने के बाद ट्रेनों को फिर पहले जैसा शुरू किया जाएगा।

इन-इन ट्रेनों को किया कैंसिल

ट्रेन संख्या 22531 छपरा-मथुरा व 22532 मथुरा-छपरा, गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस 14, 21 व 28 अगस्त, जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस 18, 25 अगस्त व एक सितंबर, 15078 गोमतीपुर-कामाख्या एक्सप्रेस 28 अगस्त, 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस 29 अगस्त, 12, 19, 26 अगस्त को ट्रेन संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर, ट्रेन संख्या 05733 14, 21 व 28 अगस्त, गांधीधाम से 11, 18 व 25 अगस्त को चलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन व भागलपुर से 14, 21 व 28 अगस्त,2023 को चलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

इन ट्रेन रूटों का किया गया बदलाव

कटिहार से 29 अगस्त तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का रूट बदलकर छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। अमृतसर से 29 अगस्त तक 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस कोकानपुर-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। बरौनी से 30 अगस्त तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली, छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते और नई दिल्ली से 30 अगस्त तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी को कानपुर, प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलेगी।

इन-इन ट्रेनों में भी बदलाव

वहीं, दरभंगा से 30 अगस्त तक 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते चलाई जायेगी। नई दिल्ली से 30 अगस्त तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा को ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसीगाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। वहीं, जयनगर से 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 व 30 अगस्त तक 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को छपरा-मऊ-शाहगंज-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी। अमृतसर से 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27 व 29 अगस्त तक 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को लखनऊ-बाराबंकी-शाहगंज-मऊ-छपरा और भागलपुर से 10, 17 व 24 अगस्त तक 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी।