लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां शत प्रतिशत नाला सफाई का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ हकीकत यह है कि दो वार्डों के बीच एक नाला मुसीबत बन गया है। यह नाला साफ न होने की वजह से लोगों के घरों के बाहर सीवर का पानी भर रहा है। लोगों की मांग है कि नाला सफाई कराई जाए साथ ही नाले पर काबिज अवैध अतिक्रमण भी हटाया जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

यह है मामला

घनी आबादी वाले दौलतगंज और मल्लाही टोला सेकंड वार्ड के बॉर्डर पर एक नाला है। इसकी कनेक्टिविटी दोनों वार्डों के इलाकों से है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से नाले की सफाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से बारिश होने पर सीवर का पानी घरों के सामने भर जाता है और लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैैं। घरों के सामने गंदा पानी भरने से संक्रामक बीमारियों फैलने का भी खतरा मंडराता रहता है।

नाले पर अस्थाई निर्माण भी

कई स्थानों पर नाले पर स्थाई रैैंप बना लिए गए हैैं साथ ही कई जगह अस्थाई निर्माण भी है। इसकी वजह से नाले की सफाई होना बेहद मुश्किल है। लोगों का कहना है कि नाले को नियमानुसार कवर किया जाए, जिससे समय-समय पर नाले की सफाई की जा सके। लोगों का यह भी कहना है कि नाले की सफाई हो रही है कि नहीं, इसकी भी मॉनीटरिंग की जाए। जिससे नाला सफाई के दौरान कोई खेल न हो सके।

बोले लोग

नाला सफाई न होने की वजह से घरों के सामने गंदा पानी भर जाता है। जिसकी वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर किया जाना चाहिए, ताकि जलभराव से राहत मिल सके।

-जाफर एजाज

बारिश होने पर तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। नाला साफ न होने के कारण जलभराव की समस्या सामने आती है। तत्काल नाला सफाई की जरूरत है, ताकि बीमारियां न फैलें।

-सलमा बेगम

मुझे तो लगता है कि यह नाला कभी साफ ही नहीं किया गया। इसकी वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैैं। जल्द से जल्द इस तरफ ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि वार्ड की जनता को राहत मिल सके।

-साहब आलम

नाले की प्रॉपर सफाई न होने की वजह से जलभराव की गंभीर समस्या है। स्थिति इतनी खराब है कि लोगों के घरों के अंदर तक पानी भर जाता है। जब तक नाले की सफाई नहीं होगी, तब तक स्थिति गंभीर रहेगी। इस बार जब सदन होगा, तो नाला सफाई के मुद्दे को जरूर उठाऊंगा।

-गुलशन अब्बास, पार्षद, मल्लाही टोला सेकंड