लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के पुराने एरियाज में नालों की प्रॉपर सफाई किये जाने के फैसले से पुराने एरियाज में रहने वाले करीब तीन लाख लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। पुराने लखनऊ में सरकटा समेत 18 छोटे-बड़े नाले हैैं। हर साल देखने में आता है कि कई नालों में बैकफ्लो की समस्या सामने आती है। जिसकी वजह से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। नगर निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी कई बार नालों की सफाई संबंधी स्थिति देख चुके हैैं। वार्ड पार्षद की ओर से कई बार नाला सफाई व्यवस्था बेहतर किए जाने संबंधी मांग उठाई जा चुकी है। जिसके बाद अब नालों की स्थिति पर फोकस किया जा रहा है।

तली तक होगी सफाई

अभी तक देखने में आता था कि नालों की ऊपरी सतह की ही सफाई की जाती थी, जिसकी वजह से बैकफ्लो की समस्या सामने आती थी। इस बार तली तक सफाई की जानी है, जिससे साफ है कि इस बार नालों में बैकफ्लो की समस्या सामने नहीं आएगी। जिसका सीधा फायदा पब्लिक को मिलेगा।

तीन लाख लोग होंगे लाभांवित

पुराने लखनऊ में करीब सात से आठ वार्ड आते हैैं। हर एक वार्ड की आबादी 30 से 40 हजार के आसपास है। जब प्रॉपर नालों की सफाई हो जाएगी तो इसका सीधा लाभ इन वार्डों मेें रहने वाली जनता को ही मिलेगा। चौक पार्षद अनुराग मिश्र का कहना है कि नाला सफाई को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही थी। इस बार तली तक सफाई कराई जाएगी, जिससे नाले ओवरफ्लो न हो और जनता को जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।