लखनऊ (ब्यूरो)। लंबे इंतजार के बाद अमीनाबाद, कैसरबाग समेत कई इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को पेयजल संकट से राहत मिलने जा रही है। ऐशबाग वॉटर वक्र्स में 60 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट सेटअप करने का काम पूरा हो गया है। अब इन इलाकों में रहने वालों को गर्मी में पानी की समस्या नहीं टेंशन देगी।

इन इलाकों को मिलेगी सुविधा

60 एमएलडी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम पूरा होने से सबसे ज्यादा फायदा कैसरबाग, अमीनाबाद एरिया में रहने वाले लोगों को तो होगा ही साथ में कानपुर रोड, आलमबाग की जनता को भी इसका फायदा मिलेगा। अभी गर्मी के दिनों में कानपुर रोड और आलमबाग एरिया में पानी संकट की समस्या देखने को मिलती है। आलमबाग के अंतर्गत कई इलाकों में टैैंकरों से जलापूर्ति की जाती है। नए ट्रीटमेंट प्लांट के बाद अब जनता को भरपूर पानी मिल सकेगा और उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जलकल करेगा ऑपरेट

ऐशबाग वॉटर वक्र्स में जल निगम की ओर से 60 एमएलडी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम कराया गया है। पूरी संभावना है कि अगले माह इस प्लांट को जलकल को ऑपरेट करने के लिए सौंप दिया जाएगा। वहीं इस नए ट्रीटमेंट प्लांट के कारण वॉटर वक्र्स में लगे अन्य ट्रीटमेंट प्लांट पर पड़ रहा जलापूर्ति का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा।

पेयजल लाइन को भी रफ्तार

गर्मी से पहले कई इलाकों में नई पेयजल लाइन का काम भी शुरू हो सकता है। इसके लिए लंबे समय से निवर्तमान पार्षदों की ओर से मांग की जा रही थी। लालकुआं वार्ड के लिए तो प्रपोजल तैयार किया जा चुका है। यहां पर सबसे पहले नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। नई पेयजल लाइन पडऩे से 20 हजार से अधिक आबादी को सीधी राहत मिलेगी और उन्हें साफ पानी मिल सकेगी। वहीं इस्माइलगंज वार्ड में भी जो कनेक्शन अधूरे हैैं, उन्हें जल्द से जल्द दिए जाएंगे। जिससे जनता को राहत मिल सकेगी।