लखनऊ (ब्यूरो)। शुक्रवार देर रात कृष्णानगर थाना अंतर्गत गीतापल्ली इलाके में कई युवक युवतियों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सुबह जब गाड़ी के मालिकों ने तोड़फोड़ देखी, तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सीसीटीवी कैमरे की जांच में सामने आया कि बाइक सवार लड़के लड़कियां, जिनके नशे में होने की बात सामने आ रही है, गाड़ियों पर पत्थरबाजी कर रहे थे। कृष्णानगर इंस्पेक्टर का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवारों को पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर बनती कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुड़दंगबाज

वारदात शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे की है। गीतापल्ली इलाके के रहने वाले अरुण सिंह चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी, जिसके बाद वो सोने चले गए। जब सुबह बाहर आए तो देखा कि उनकी गाड़ी का पीछे का शीशा टूटा हुआ है। इतना ही नहीं, उनके पड़ोसी मनीष कुमार और कैलाश नाथ की गाड़ी के भी शीशे टूटे हुए थे। अरुण ने बताया कि उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो सुबह तड़के चार बजे कुछ लड़के और लड़कियां तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए आए और सड़क पर सभी गाड़ियों पर पत्थर फेंक फरार हो गए। गाड़ी के शीशे तोड़ने में लड़कियां भी शामिल थीं।

बाइक पर सवार थे आरोपी

पीड़ित कैलाश के मुताबिक, फुटेज में बाइक सवार लहरा लहरा कर गाड़ी चलाते हुए दिख रहे थे। जैसे कि सभी नशे में धुत हों। कृष्णानगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तरफ से घटना का शिकायती पत्र दिया गया है। कई सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं, जिनमें कुछ बाइक सवार गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।