लखनऊ (ब्यूरो)। मुंशीपुलिया समेत छह फीडर्स पर महकमे की ओर से कड़ा पहरा लगा दिया गया है। इसके अंतर्गत यह देखा जा रहा है कि इन फीडरों में लाइन लॉस कितना है और उसके आधार पर तुरंत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे इन छह फीडरों में करीब 2 लाख 17 हजार यूनिट बिजली की खपत डाउन हुई है। जिससे ट्रिपिंग की समस्या में सुधार देखने को मिल रहा है।

6 अप्रैल से ही रखी जा रही नजर

मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती ने बताया कि छह अप्रैल से ही इन फीडरों पर नजर रखी जा रही है। इसके अंतर्गत देखा जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर्स पर लोड कितना है और प्रतिदिन कितना लोड बढ़ रहा है। इसके साथ ही बिजली चोरों के खिलाफ नाइट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि लगातार अभियान चलाए जाने से 14 एमवीए लोड कम हुआ है। कुल मिलाकर हर दिन 2 लाख 17 हजार यूनिट खपत कम हुई है।

टेबिल आधारित बिल पर रोक

प्रमुख सचिव ऊर्जा एम देवराज ने निर्देश दिए हैैं कि किसी भी उपभोक्ता को टेबिल आधारित बिल न भेजा जाए। उपभोक्ता को जो भी बिल मिले, वो एक्यूरेट हो। अगर बिलिंग में गड़बड़ी मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैैं कि जहां स्टोर रीडिंग मिलेगी, वहां सुपरवाइजर सहित जिम्मेदार मीटर रीडर पर 24 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने लाइन लॉस कम करने, शत प्रतिशत राजस्व वसूली समेत कई अन्य बिंदुओं पर भी निर्देश जारी किए हैैं।

ये हैैं छह फीडर

- बक्शी का तालाब

- रहीमनगर

- सीतापुर रोड

- मुंशीपुलिया

- महानगर

- चिनहट

नोट- इन फीडर्स पर जैसे ही लोड बढ़ता है, तत्काल केबिल चेकिंग का काम शुरू हो जाता है।

आज कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली

मेंटीनेंस कार्य के चलते मंगलवार को कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। रेजीडेंसी सबस्टेशन से जुड़े कैसरबाग फीडर पर पेड़ की छंटाई का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक खटिकाना, बीएन रोड, जगतनारायण रोड, ख्यालीगंज इत्यादि इलाकों में सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं न्यू आलमबाग सबस्टेशन पर टेप चेंज का कार्य किया जाना है। इसकी वजह से न्यू आलमबाग से जुड़े रोहतास, गोपाल नगर, परिकल्प नगर में सुबह 9 से 10.30 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी।