8 जोन में बंटा है नगर निगम

200 से अधिक वेंडिंग जोन

15 से 50 तक वेंडर्स एक वेंडिंग जोन में

- नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने दिए निर्देश

LUCKNOW:

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी वेंडिंग जोन में गंदगी न दिखे साथ ही सभी दुकानों के सामने डस्टबिन नजर आएं। अगर किसी दुकान या ठेले के सामने गंदगी मिलती है तो संबंधित वेंडर को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा और उस पर एक्शन लिया जाएगा। निगम प्रशासन की ओर से वेंडिंग जोन को सेनेटाइज्ड कराने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी जोनल अधिकारियों को दी गई है। निगम प्रशासन की ओर से सभी वेंडर्स से अपील की गई है कि वे दुकानों में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें, जिससे कोरोना संक्रमण न फैले।

नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

नगर आयुक्त की ओर से हर जोन में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। इनको ही वेंडिंग जोन पर भी नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी नोडल अधिकारियों को वेंडिंग जोन संबंधी रिपोर्ट भी देनी होगी। हर सप्ताह वेंडिग जोन की स्थितियों की समीक्षा की जाएगी। सभी वेंडर्स से अपील की गई है कि वे अपनी-अपनी दुकानों में एक रजिस्टर रखें, जिसमें दुकान में आने वाले कस्टमर का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाए। इसके साथ ही दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी। सभी वेंडर्स को मास्क, ग्लब्स और हेड कवर का यूज करना होगा। बिना मास्क लगाए आने वाले व्यक्ति को सामान नहीं दिया जाएगा।