लखनऊ (ब्यूरो)। परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। इसके लिए अध्ययन भी चल रहा है। इन बसों के आने से जहां रोडवेज बसों का बेड़ा मजबूत होगा वहीं यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। ये बातें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहीं। बुधवार को गन्ना संस्थान में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में वह मुख्य अतिथि रहे। परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरा होने पर इसकी स्थापना दिवस के अवसर पर यह समारोह आयोजित किया गया।

जल्द 150 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी
परिवहन मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों में जल्द यात्रियों को सफर की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में 150 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदा जाएगा। लखनऊ से कानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, रायबरेली के बीच इन बसों का संचालन इसी साल से शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जल्द ही 699 मृतक आश्रितों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। 3600 संविदा चालकों और परिचालकों की भर्ती की जा रही है, इससे बसों का संचालन बेहतर होगा। परिवहन निगम के बेड़े में 1000 नई साधारण बसों को जल्द ही शामिल किया जाएगा। इसके बाद कार्यक्रम में प्रदेश भर के 300 अधिकारी, कर्मचारी और चालक-परिचालक सम्मानित किए गए। प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी सही कार्य नहीं कर रहे हैं, वे सुधर जाये नहीं तो उन्हें बाहर कर दिया जायेगा। परिवहन निगम के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस वर्ष से हम सभी का प्रयास है कि बसों का संचालन समय से शुरू हो सके। इसके लिए मोबाइल एप तैयार करें, जिसको टच करते ही बसों की समय सारणी यात्रियों के सामने हो।