लखनऊ (ब्यूरो)। मंगलवार दोपहर आए भूकंप के झटकों के बाद राजधानीवासी अपने घर, ऑफिस, फ्लैट, दुकानों वगैरह से बाहर भागकर सड़क और खुले मैदानों की तरफ भागे। करीब आधे घंटे ओपन स्पेस में रहने के बाद ही लोग अपने ऑफिस और घरों में वापस लौटे।

ढाई बजे के आसपास लगे झटके
दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से शक्ति भवन समेत कई ऑफिसेस के लोग तुरंत रोड पर आ गए। इसी तरह बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोग भी खुले परिसर में आ गए। सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले विवेक शर्मा ने बताया कि जिस वक्त भूकंप के झटके आए, वो अपने फ्लैट के अंदर सोफे पर लेटे हुए थे। उन्हें लगा कि किसी ने उनके शरीर को जोर से हिला दिया है। हालांकि, यह सबकुछ सेकंड ही चला, फिर स्थिति सामान्य हो गई।

वाट्सएप ग्रुप से मिली जानकारी
ज्यादातर आवासीय बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले आवंटियों ने वाट्सएप ग्रुप बना रखे हैैं। भूकंप आने की सूचना इन ग्रुप्स में आग की तरह फैली। जिन्हें झटके लगे थे, उन्होंने ग्रुप्स के माध्यम से अपना अनुभव शेयर किया। इसके साथ ही दूसरों का हालचाल भी लिया। राहत की बात यह रही कि भूकंप के झटकों की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ।

पहले भी आए हैैं झटके
राजधानी में पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैैं। हालांकि, बहुत अधिक तीव्रता न होने की वजह से कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया है। विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी सेफ जोन में है, लेकिन जिस तरह से अब लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैैं, उससे साफ है कि स्थिति थोड़ी चिंताजनक हो सकती है। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है।