लखनऊ (ब्यूरो)। निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद अब चुनावी द्वंद शुरू होने जा रहा है, जिसकी पहली कड़ी में मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के सेकंड फ्लोर पर स्थित त्रिलोकीनाथ हॉल में मेयर पद के लिए नामांकन होगा, जबकि ग्राउंड फ्लोर के तीन कमरो में जोन एक के पार्षद पद के लिए नामांकन फाइल किया जा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय एवं पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्मृति उपवन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

100-100 मीटर की दूरी पर एंट्री पॉइंट

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यालय के दोनों ओर 100-100 मीटर की दूरी पर एंट्री पॉइंट बनाकर बैरिकेडिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनाए जाएंगे। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सुरक्षा का कड़ा घेरा रहेगा, जिससे नामांकन प्रक्रिया में कोई भी व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

प्रत्येक कमरे में ये टीम रहेगी रिजर्व

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राउंड फ्लोर पर नामांकन के लिए एलॉट किए गए तीन कमरों का भी निरीक्षण किया। नामांकन के लिए प्रत्येक कमरे में एक आरओ, दो एआरओ व एक आरओ को रिजर्व में रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक आरओ के द्वारा चार वार्डों के प्रत्याशियों का नाम निर्देशन दाखिल कराया जाएगा। निर्वाचन सामग्री के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए की निर्वाचन सामग्री को बॉक्स में लॉक करके या अलमारियों में लॉक करके सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लंघन करने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा।

समय से पूरी हों तैयारियां

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्मृति उपवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम, पार्किंग व्यवस्था व रवानगी काउंटर आदि की व्यवस्था ससमय पूरी कर ली जाए। फील्ड के एक साइड में पोलिंग पार्टी रवानगी काउंटर और दूसरे साइड पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाले वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।

यहां भी होंगे नामांकन

लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय के साथ-साथ इन स्थानों पर भी पार्षद पद के लिए नामांकन फाइल किया जा सकेगा। इन स्थानों में कम्युनिटी सेंटर राजाजीपुरम, कम्युनिटी सेंटर महानगर, नगर निगम जोन चार कार्यालय गोमतीनगर, कम्युनिटी सेंटर बंगला बाजार-प्रथम वार्ड, कम्युनिटी सेंटर बंगला बाजार द्वितीय वार्ड शामिल हैैं।

अब सीट आरक्षण की तस्वीर साफ

अब पूरी तरह से मेयर और पार्षदों के सीट आरक्षण की तस्वीर साफ हो चुकी है। यह स्पष्ट है कि शहर में महिला मेयर ही बनेगी और वार्डों में सीट आरक्षण की तस्वीर में भी कोई बदलाव नहीं होगा। जिसके बाद अब संभावित प्रत्याशियों की ओर से आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए इसी के आधार पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैैं।