लखनऊ (ब्यूरो)। अब इसे मौसम में आए बदलाव का असर कहें या बिजली कर्मियों की हड़ताल, शुक्रवार को फैजुल्लागंज समेत कई इलाकों में बिजली संकट देखने को मिला। कई जगह सुबह से ही बिजली गुल हो गई तो कई जगह शाम को। जिसकी वजह से हजारों उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि जहां-जहां बिजली संकट हुआ, कुछ घंटों बाद आपूर्ति वहां बहाल हो गई।

सुबह साढ़े छह बजे गई बिजली

मनकामेश्वर वार्ड की बात की जाए तो यहां सुबह साढ़े छह बजे बिजली गुल हो गई। जिसकी वजह से लोगों को पानी संकट का भी सामना करना पड़ा। लोगों ने संबंधित सबस्टेशन में फोन किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। दोपहर करीब 12 बजे आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसी तरह मोहनलालगंज में भी बिजली संकट देखने को मिला। शाम को कई उपभोक्ता सबस्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। यहां भी महकमे के आला अधिकारियों ने पहुंच कर आपूर्ति सामान्य कराने का प्रयास किया।

फैजुल्लागंज के कई इलाकों में संकट

घनी आबादी वाले फैजुल्लागंज एरिया में भी बिजली संकट देखने को मिला। स्थानीय निवासी ममता त्रिपाठी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि फैजुल्लागंज एरिया में छह घंटे से भी अधिक समय से बिजली नहीं आ रही है, जिसकी वजह से 50 हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान हैैं। फैजुल्लागंज के नौबस्ता एरिया में करीब चार घंटे से भी अधिक समय तक बिजली गुल रही। वहीं, भरत नगर में भी चार से पांच घंटे लोगों को बिजली के बिना रहना पड़ा। इसी तरह केशव नगर के भी कुछ मोहल्लों में बिजली संकट रहा। अमीनाबाद एरिया में भी सुबह नौ बजे के करीब लाइट चली गई, जो दोपहर के बाद सामान्य हो सकी। इसी तरह गोमतीनगर, इंदिरानगर में भी आंशिक प्रभाव देखने को मिला।

2 हजार से अधिक कॉल्स आईं

उप्र पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले डेढ़ दिन में उनका पास दो हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली समस्या को लेकर कॉल आई हैैं। इन कॉल्स को लेकर तत्काल कदम उठाए गए और संबंधित कंट्रोल रूम के माध्यम से शिकायतों को दूर कराया गया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका संगठन बिजली हड़ताल के विरोध में है और अगर कहीं भी किसी भी उपभोक्ता को कोई समस्या आती है तो तत्काल उसका निस्तारण कराया जाएगा।

सुबह से मौसम भी खराब

गुरुवार की रात जहां तेज हवाएं चल रही थीं, वहीं शुक्रवार सुबह कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश भी हुई। इसकी वजह से भी बिजली संकट रहा। हालांकि, जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई, वहां पर तत्काल मेंटीनेंस भी कराया गया। यह कह पाना मुश्किल है कि बिजली संकट का असर हड़ताल के चलते था या मौसम की वजह से। हालांकि, हड़ताल कर रहे संगठनों के पदाधिकारी इसे हड़ताल का ही असर बता रहे हैैं। फिलहाल बिजली महकमे के अधिकारी लगातार कंट्रोल रूम में नजर रखे हुए हैैं।

ये नंबर हुए जारी

कंट्रोल रूम सीयूजी नंबर: 9415099256, 8004011536

दूरभाष: 0522-2209627