लखनऊ (ब्यूरो)। फैजुल्लागंज हो या इंदिरानगर, दोनों ही इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही है। रात में ट्रिपिंग होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार रात भी दोनों इलाकों में बिजली की आवाजाही लगी रही, जिसकी वजह से लोगों की नींद खराब हुई। फैजुल्लागंज के अंतर्गत पुरनिया से लेकर प्रीती नगर तक बुधवार रात 12 बजे से बिजली की आवाजाही शुरू हुई। इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि पहली बार 12 बजे बिजली गई, जो करीब आधे घंटे बाद आई। इसके बाद एक बजे फिर से चली गई और करीब आधे घंटे बाद आई। जैसे ही लोगों को नींद आई, तीन बजे फिर बिजली चली गई, जो करीब एक घंटे बाद आई। इसके बाद पांच बजे फिर बिजली गुल हो गई, जो करीब 20 मिनट बाद आई। गुरुवार सुबह 10 बजे फिर से बिजली गुल हो गई, जो करीब 20 मिनट बाद सुचारू हुई।

नींद में पड़ा खलल

लोगों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही है। रात में बिजली की आंख मिचौली शुरू होने से नींद में खलल पड़ रहा है। बुधवार रात भी बिजली न आने की वजह से लोगों की नींद पूरी नहीं हो सकी। लोगों ने मांग की है कि बिजली की ट्रिपिंग संबंधी समस्या को तत्काल दूर किया जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

डेढ़ घंटे गुल रही बिजली

फैजुल्लागंज की तरह ही इंदिरानगर सेक्टर बी ब्लॉक में बिजली संकट देखने को मिला। इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि बुधवार रात करीब डेढ़ घंटे तक बिजली की कटौती हुई। लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे बिजली गई, जो करीब 15 मिनट बाद आई। इसके बाद पौने एक बजे फिर बिजली चली गई, जो करीब सवा घंटे के बाद आई। लोगों का यह भी कहना है कि उनके एरिया में ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। कभी दिन में तो कभी रात में बिजली जा रही है। इस संबंध में कंपलेन भी की गई लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं, गुरुवार दोपहर सेक्टर 19 इंदिरानगर में साढ़े तीन बजे के आसपास बिजली गई, जो करीब 20 मिनट बाद आई।