लखनऊ (ब्यूरो)। मेले का शुभारंभ सुबह योग और एयरोबिक्स व जुंबा के साथ हुआ। इसमें लोगों को हेल्दी एंड फिट रहने के बारे में बताया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि एसीएस डॉ। अनीता भटनागर जैन की मौजूदगी में ईट राइट सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि हेल्थ च्वाइस स्नैक्स और ड्रिंक्स जिसमें सब्जी व फलों का जूस, बेक गुझिया, भुना पनीर, दलिया, पालक की टिकिया आदि का सेवन करना चाहिए। इस दौरान भोजन उतना थाली में कि व्यर्थ में न जाए नाली में का नारा दिया गया।
कुकरी शो का हुआ आयोजन
कार्यक्रम की अगड़ी कड़ी में कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आईएचएम, बीबीडी, एमिटी, समेत कई कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इसमें बीबीडी के छात्रों ने बाजी मारी।