लखनऊ (ब्यूरो)। जिम ओनर और यूपी फिटनेस सेंटर एंड जिम एसोसिएशन के प्रेसिडेंट साजिद अहमद ने बताया कि सरकार के फैसले से प्रदेश के करीब 24 हजार से अधिक जिम ओनर्स को राहत मिली है। हम जिम खोलने की काफी पहले से तैयारियां कर रहे थे। जिम में कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। जिम में काम करने वाले सभी लोग पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुके हैं। शुरुआत में हम 90 मिनट के स्लॉट में 20 लोगों को एक साथ एक्सरसाइज करने की परमीशन देंगे। हर बैच के बाद जिम सेनेटाइज किया जाएगा।
एक घंटे के स्लॉट में 15 लोग
राणा प्रताप मार्ग स्थित जिम के ओनर रितेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपने यहां जिम करने वाले सभी लोगों को मैसेज व अन्य माध्यम से जिम खुलने की सूचना दे दी है। हम लोगों ने शनिवार से ही जिम खोल लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से भी अवगत कराया दिया गया है। एक घंटे के स्लॉट में 15 लोगों को अनुमति रहेगी।

इसका रखा जाएगा ध्यान
- सेनेटाइजेशन
- सोशल डिस्टेंसिंग
- थर्मल स्कैनिंग
- ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन जांच
- हर जिम में कोविड हेल्प डेस्क
- उपकरण भी किए जाएंगे सेनेटाइज

कोविड नियमों के साथ जिम खोले जाएंगे। सरकार को चाहिए जिम को सबसे पहले न बंद किया जाए, क्योंकि यह लोगों के फिटनेस के लिए है। - साजिद अहमद, प्रेसिडेंट, यूपी जिम वेलफेयर एसोसिएशन

सरकार के फैसले से बड़ी राहत मिली है। जिम को सबसे आखिरी में बंद करना चाहिए। यह लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने का काम करता है।
- रितेश तिवारी, जिम ओनर

जिम खुलने की बात पता चली है। यह एक अच्छा कदम है। वैसे भी जिम बंद नहीं होना चाहिए। यह आपकी फिटनेस के लिए होता है। - रवीश कुरैशी

सरकार को जिम बंद ही नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने का काम करता है। जिम दोबारा खुलने से बड़ी खुशी हो रही है। - राम निहाल यादव

जिम में ज्यादा लोग नहीं होते है। सरकार जिम दोबारा खोल रही है। यह अच्छी बाती है। एक माह से जिम बंद होने से दिक्कते आ रही थी।
- दीपक जोशी