- फिलहाल घरेलू उपभोक्ताओं को राहत, दरों में बढोतरी का प्रस्ताव नहीं

LUCKNOW: आगामी मई माह से सूबे के कमर्शियल उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका लग सकता है। राज्य विद्युत नियामक आयोग मई में कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए नया टैरिफ लागू करके ज्यादा राजस्व जुटाने की तैयारी में जुटा है। नये टैरिफ प्लान का ऐलान अप्रैल माह में किया जाएगा और मई से इसे लागू कर दिया जाएगा। पावर कारपोरेशन ने इस बाबत आयोग का प्रस्ताव सौंपा था। प्रस्ताव में घरेलू उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल जमा करने पर ज्यादा राहत मिल सकती है।

17 फीसद तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव

कारपोरेशन ने आयोग को कमर्शियल टैरिफ प्लान में 17 फीसद तक इजाफा किये जाने का प्रस्ताव दिया था। अब इसे अमल में लाने की तैयारी है। वहीं मिनिमम चार्ज को समाप्त करके कम बिजली इस्तेमाल करने वाले कमर्शियल उपभोक्ताओं को राहत दी जा सकती है। नये टैरिफ प्लान में सरकारी सस्थानों के अलावा निजी क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बुंदेलखंड के सूखा पीडि़त किसानों को भी राहत दिये जाने का प्रस्ताव है। कारपोरेशन ने आयोग को बुंदेलखंड के नलकूपों की बिजली दर में 40 फीसद की छूट देने का सुझाव दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा इस बाबत किये गये ऐलान के बाद इस प्रस्ताव को आसानी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।