लखनऊ (ब्यूरो) । डीएम अभिषेक प्रकाश रविवार को अचानक झुलेलाल पार्क पहुंचे और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद डीएम ने कलेक्ट्रेट में दीपावली मेले के संबंध में बैठक की और कई निर्देश दिए।
यह है मेले का उद्देश्य
डीएम ने बताया कि मेले के मूल उद्देश्य के तहत पथ विक्रेताओं को मेला अवधि में आय बढ़ाए जाने का अवसर दिया जाना है। मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर्स को सामान बेचने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम ने बताया कि मेले को बेहतर ढंग से आकर्षित बनाया जाएगा। जिससे यह आयोजन यादगार बने। मेले में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कवि सम्मेलन, मुशायरा, मैजिक शो आदि भी होंगे।
शाम 3 बजे से कैंप
डीएम ने बताया कि मेले में दो कोविड वैक्सिनेशन कैंप लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले को देखते हुए कोविड हेल्पडेस्क, प्राथमिक उपचार कैंप की भी व्यवस्था की जाए। सभी विभाग 26 अक्टूबर तक अपने स्तर से सारी व्यवस्थाओं को पूरा कर लें।

सफाई-लाइटिंग पर फोकस
डीएम ने एलडीए को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर प्रॉपर लाइट की व्यवस्था की जाए। डीएम ने नगर निगम को निर्देश दिया कि मेला स्थल पर जहां जरूरत हो, वहां बैरीकेडिंग की व्यवस्था की जाए और मेला स्थल के आसपास पर्याप्त सफाई की व्यवस्था की जाए। डीएम की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि मेले के आयोजन से पहले हर दिन तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी। जिससे मेले के दौरान कोई समस्या न आए।

मेला की खासियत
1- सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
2- फूड जोन व बच्चों के लिए एंटरटेनमेंट जोन
3- पेंटिंग, रंगोली एवं स्लोगन प्रतियोगिता
4- मेला स्थल पर बनाए जाएंगे सेल्फी प्वाइंट
5- कवि सम्मेलन-मुशायरा, मैजिक शो, टैलेंट शो, म्यूजिक बैंड शो
6- मेला स्थल पर वैक्सीनेशन कैंप भी लगेंगे
7- स्वयं सहायता समूहों, ओडीओपी व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के स्टाल