लखनऊ (ब्यूरो)। यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र पर गांजा तस्करी का झूठा आरोप लगाकर थाने ले जाकर बुरी तरह पीटने के मामले में सिपाहियों के खिलाफ लूट की एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित छात्र विनीत सिंह ने गुरुवार को मानक नगर थाने में सिपाही अनमोल कुमार व दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ लूट, मारपीट, धमकाने समेत अन्य धाराओं में तहरीर दी थी। जिसपर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है।

आईपीएस दोस्त ने की थी मदद

इंदिरा नगर निवासी विनीत ने शिकायत में बताया कि 17 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे वह शैक्षणिक कार्य से दिल्ली रवाना होने के लिए आलमबाग नहरिया के पास बस का इंतजार कर रहा था। तभी पुलिस वाले एक युवक को पीटने लगे, उसने बीच बचाव किया तो मानक नगर के सिपाही अनमोल कुमार समेत तीन सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया और गालियां देते हुए लात-घूसों से पीटने लगे। विनीत ने विरोध किया तो गांजा तस्करी का झूठा आरोप लगाकर थाने ले गये और बंधक बनाकर पीटा। गले से एक तोला (10 ग्राम) की सोने की चेन भी लूट ली। जिसके बाद विनीत ने अपने एक आईपीएस दोस्त को फोन पर मामले की जानकारी दी। इसके बाद आईपीएस ने तुरंत एसीपी कैंट को मामले से अवगत कराया। इसके बाद विनीत को थाने से छोड़ा गया। विनीत ने बताया कि पिटाई के कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं।

पहले हो चुके थे सस्पेंड

मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर बुधवार को सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं, वेस्ट डीसीपी राहुल राज ने एसीपी कैंट को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिये थे। अब विनीत की प्राथमिकी पर आरोपी सिपाहियों के खिलाफ लूट के मामले में भी जांच की जा रही है।