Lucknow: करामत मार्केट में एक स्टूडियो में गुरूवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटे देखकर यहां हड़कम्प मच गया। तेज हवा के चलते आग ने आस-पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया।
आंखों के सामने जलती रही दुकान
निशातगंज के करामत मार्केट में दुकान नंबर एक और दो में आन स्टूडियो है। स्टूडियो के मालिक नईम यहां काम कर रहे थे। स्टाफ के दो अन्य लोग भी मौजूद थे। तभी अचानक शार्ट सर्किट हो गया। देखते ही देखते आग की लपटे बढऩे लगीं। नईम और स्टाफ भागकर रोड पर पहुंच गए। नइम की आंखों के सामने दुकान स्वाहा हो रही थी और वह बेबस था.
उनकी आंखों में आंसू आ गए। इस बीच आग लगने की सूचना हजरतगंज फायर स्टेशन और एचएएल में दी गई। लोगों की भीड़ निशातगंज पुल पर लग गई। लोग खड़े होकर तमाशा देखने लगे। करीब बीस मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पहुंची और कुछ देर में आग बुझा दी गई.
आग की लपटे इतनी तेज थीं कि पड़ोस का स्टूडियो भी इसकी चपेट में आ गया। आग लगने से स्टूडियो मे रखे एक्यूपमेंट और अन्य इलेक्ट्रिकल सामान खाक हो गया।
फायर डिपार्टमेंट के पास कोई संसाधन नहीं
यह तो मेन रोड का मामला था लिहाजा आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन शहर में फायर बिग्रेड के इंतजामों को रोकने के लिए कई ब्रेकर हैं। कुछ महीनों पहले मनकामेश्वर मंदिर के पास आग लग गई थी। यहां ऐसा कोई रास्ता नहीं है जहां तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच सके.
आग मामूली थी लिहाजा यहां के स्थानीय लोगों ने इस पर काबू पा लिया लेकिन यदि यहां भीषण आग लगी तो काबू पाना आसान नहीं है। केवल यहीं नहीं यहियागंज, अकबरी गेट, पुराने लखनऊ की तंग गलियां, अमीनाबाद सहित कई ऐसे इलाके हैं जहां पर कामर्शियल एक्टिविटीज भी हो रही हैं और वहां आग लगने पर उसे बुझाने का कोई बंदोबस्त नहीं है।
खस्ता हाल फायर सर्विस
फायर डिपार्टमेंट के पास पुरानी फैसिलिटीज के अलावा नया कुछ नहीं है। लाखों रुपये खर्च कर आयी नयी रेस्क्यू वैन के इस्तेमाल की जरुरत अभी नहीं पड़ी है। क्योंकि वह सबसे हैवी गाडिय़ों में से एक है। इस हादसे के बारे में फायर डिपार्टमेंट की ओर से कोई भी कर्मचारी बोलने को तैयार नहीं हुआ।
बंद हैं आधे ज्यादा हाइड्रेंट
शहर के 80 प्रतिशत से ज्यादा फायर हाइड्रेंट बंद हो चुके हैं। यह जमीन के नीचे दब चुके हैं। इन्हें फायर डिपार्टमेंट भी नहीं ढूंढ पा रहा है।