- रविवार शाम चौथी मंजिल स्थित डक्ट में लगी थी आग

- मॉल कर्मचारियों ने फायरकर्मियों की मदद से पाया काबू

LUCKNOW : सहारागंज शॉपिंग मॉल की चौथी मंजिल में रविवार शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, हादसा बड़ा होता इससे पहले ही वहां पहुंचे फायरकर्मियों ने मॉल के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

लपटें उठती देख मची भगदड़

शाहनजफ रोड स्थित सहारागंज शॉपिंग मॉल के दक्षिणी छोर स्थित चौथी मंजिल की इमरजेंसी सीढि़यों में डक्ट से रविवार शाम अचानक ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते इसका धुआं मॉल के भीतर जाने लगा। रविवार शाम होने की वजह से मॉल में काफी भीड़-भाड़ थी। आग और धुआं देख मॉल में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। मॉल कर्मियों ने फौरन इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। जानकारी मिलने पर सीएफओ एएन पांडेय, सीओ हजरतगंज अवनीश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे। फायरकर्मियों ने मॉल में लगे फायर एक्सिटिंग्विशर्स और वॉटर हाइड्रेंट की मदद से आग पर काबू पाया। सीएफओ एएन पांडेय ने बताया कि डक्ट में कूड़ा जमा था और आशंका है कि किसी ने उसमें जलती हुई सिगरेट फेंक दी, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।