लखनऊ (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण की वजह से करीब दो साल बाद राजधानी में ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल बड़े धूमधाम से मनाये जायेंगे। इसबार ज्येष्ठ माह मंगलवार यानि 17 मई से शुरू होकर 14 जून को समाप्त होगा। ज्येष्ठ माह के इसबार पांच बड़े मंगल पड़ेंगे। इसको लेकर राजधानी के हनुमान मंदिरों में सजावट से लेकर विशेष श्रृंगार की तैयारी है। इस बार बड़ी संख्या में भक्तों के अपने आराध्य के दर्शन करने आने की उम्मीद है। वहीं, जगह-जगह भंडारे लगाने की भी तैयारी चल रही है।

पांच बड़े मंगल होंगे इसबार

इसबार पहला बड़ा मंगल 17, दूसरा 24, तीसरा 31 मई, चौथा 6 व अंतिम बड़ा मंगल 14 जून को पड़ेगा। हनुमान सेतु, नया व पुराना हनुमान मंदिर, पातालेश्वर हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर और लेटे हुए हनुमान मंदिर समेत अन्य हनुमान मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। हनुमान सेतु मंदिर में पहले बड़े मंगल पर प्रसाद के रूप में 75 हजार लड्डू बांटे जायेंगे। मंदिर के कपाट रात 12 से लेकर मंगलवार रात 12 बजे तक दर्शनों के लिए खुले रहेंगे। इसके अलावा, सुबह और शाम बजरंगबली की विशेष आरती और सुदरकांड का पाठ होता रहेगा। भक्तों में भंडारे का प्रसाद वितरित किया जायेगा।

11 बार बदला जाएगा बजरंगबली का चोला

अलीगंज हनुमान मंदिर के कपाट खुलने के बाद मंगलवार रात 12 बजे बंद हो जायेंगे। मंदिर की ओर से 2.5 कुंतल लड्डू और एक हजार कालाजाम बांटा जाएगा। बजरंगबली को लड्डू और कालाजाम के साथ हलवा, सब्जी-पूड़ी और रायते का भोग लगेगा। इसके अलावा दिन भर में उनका चोला 11 बार बदला जाएगा। साथ ही, भंडारे में सब्जी-पूड़ी, रायता और बूंदी वितरित की जायेगी। वहीं, अलीगंज पुराना हनुमान मंदिर में विशेष पूजन के साथ भंडारे का आयोजन होगा, जबकि अमीनाबाद हनुमान मंदिर में51 किलो लड्डू का भोग लगेगा और पातालपुरी हनुमान मंदिर में 56 व्यंजनों का भोग बजरंगबली को लगाया जायेगा। इसके अलावा महाआरती के साथ फूलों से भव्य श्रृंगार भी होगा।