लखनऊ (ब्यूरो)। ग्रीन कारिडोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत गोमती नदी के दोनों किनारों पर प्रथम फेज आईआईएम रोड से शहीद पथ तक नया बंधा एवं उसके चौड़ीकरण तथा उसके ऊपर सडक़ निर्माण किया जाना है। फेज एक के कामों को तीन भागों में विभाजित किया गया है। इसमें आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज (लाल पुल) तक, लाल पुल से पिपराघाट तक एवं पिपराघाट से शहीद पथ तक बांटा गया है।

817 करोड़ रुपये बजट
पहले फेज के अंतर्गत डीपीआर के तहत होने वाले कार्यों की कुल लागत 817 करोड़ रूपये है। इसके अंतर्गत आइआइएम रोड से लाल ब्रिज तक गोमती नदी के दोनों किनारों पर लगभग सात किमी। लंबा बंधा निर्माण एवं चौड़ीकरण तथा उसके ऊपर फोर लेन सडक़ का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा गऊघाट पर 270 मी। लंबाई का पुल, कुडिय़ाघाट से लाल ब्रिज तक 1050 मीटर लंबाई का फ्लाई ओवर तथा खदरा से लाल ब्रिज तक 660 म। लंबाई का फ्लाई ओवर निर्माण प्रस्तावित किया गया है।

जनता को मिलेगा लाभ
एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हमारा प्रयास यही है कि सात से आठ माह के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए, जिससे जनता को इसका लाभ मिल सके। इसके बाद अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर तैयारियां तेज की जाएंगी। सभी फेज के कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।