लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में अगस्त के पहले सप्ताह से विदेशी स्टूडेंट्स की आमद होने लगी है। प्रवेश के पहले दिन, नाइजीरिया, म्यांमार, नेपाल, बोत्सवाना, जॉर्डन, इथियोपिया और कई अन्य देशों के छात्र एलयू के अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय पहुंचे। एलयू ने इन छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया है और उनके करियर संबंधित काउंसलिंग की। इन छात्रों को विशेष रूप से तैयार किये गए अंतरराष्ट्रीय छात्रावासों में रखा जा रहा है।

इन कोर्स में लिया दाखिला

विदेशी स्टूडेंट्स के अलग-अलग समूहों ने बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमएससी और पीएचडी डिग्री कार्यक्रमों सहित अलग-अलग पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है। प्रवेश प्रक्रिया इस महीने के अंत तक जारी रहेगी। इस साल 76 से अधिक देशों से 1465 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय सहयोग और छात्र मामलों के निदेशक प्रोफेसर आरपी सिंह के अनुसार, एलयू में अध्ययन करने के लिए विदेशी छात्रों का उत्साह प्रेरित करने वाला है। एलयू उन्हें एक विश्व स्तरीय शैक्षिक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो सांस्कृतिक विविधता का पोषण करता है और वैश्विक संबंधों को बढ़ावा देता है। ऑफिस फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स उन्हें भारतीय परिवेश में अनुकूलित होने के लिए पूरी तरह से तत्पर और तैयार है।

हमने अपनी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ढांचे में वैश्विक शिक्षा प्रदान करने के लिए अपना तंत्र विकसित किया है। विवि अंतरराष्ट्रीय छात्रों की समग्र शिक्षा के लिए अलग-अलग कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। शिक्षा के वैश्विक आयाम को सशक्त करना हमारा लक्ष्य है। एलयू सभी विदेशी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत करता है।

-प्रो। आलोक कुमार राय, वीसी, एलयू

हमने अपने अंतरराष्ट्रीय छात्रावासों में लड़कों और लड़कियों के लिए विशेष व्यवस्था की है। हमारा ध्यान उन्हें एक ऐसी शैक्षिक प्रणाली में शामिल करने पर है जो भारतीय मूल्यों में निहित वैश्विक परिप्रेक्ष्य को महत्व देती है।

-प्रो। पूनम टंडन, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर, एलयू