वाराणसी (ब्यूरो)कैपिटल ऑफ एजुकेशन के नाम से प्रसिद्ध स्मार्ट सिटी वाराणसी के बीएचयू में पढऩे का सपना देश के हर स्टूडेंट्स का होता हैदिल्ली यूनिवर्सिटी के बाद पंमदनमोहन मालवीय का यह संस्थान यूजी, पीजी और पीएचडी करने वालों का अभी भी फेवरेट विवि बना हुआ हैदेश का ऐसा कोई स्टेट नहीं है जहां के स्टूडेंट्स बीएचयू में न मिलेंअब यह यूनिवर्सिटी देश ही नहीं विदेश के स्टूडेंट्स को भी भा रही हैबीएचयू हायर एजुकेशन के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट्स का सबसे फेवरेट यूनिवर्सिटी बन गया हैशैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए यहां 30 देशों के कुल 312 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है

आंकड़ा 300 के पार

बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन की मानें तो ऐसा पहली बार हुआ है, जब यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के एडमिशन का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा हैइसके साथ ही बीएचयू में अब अब बीएचयू में पढऩे वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या 734 हो गई है, जो अभी तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही हैये सभी 734 स्टूडेंट्स 49 अलग-अलग देशों के हैं

नेपाल के स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा

इस बार हायर एजुकेशन में एडमिशन लेने वाले इंटरनेशन स्टूडेंट्स में सबसे बड़ी संख्या नेपाल के छात्रों की हैनेपाल के 155 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है, जबकि बांग्लादेश से 85 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया हैश्रीलंका से 11 एवं म्यांमार से 10 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया हैनए प्रवेशार्थियों में 172 ने स्नातक कार्यक्रमों, 112 ने स्नातकोत्तर में, 16 ने पीएचडी पाठ्यक्रमों और 12 स्टूडेंट्स ने प्रमाणपत्र के अलावा डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश लिया हैइनमें से 253 ने स्व-वित्तपोषित श्रेणी, 49 ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद्, 4 ने एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया तथा 6 ने स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम के तहत एडमिशन लिया है

उत्साहजनक हैं आंकड़े

इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट करने के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने कई नई पहल व प्रयास किए हैंइसी का नतीजा है कि आज बीएचयू में इतनी बड़ी संख्या में फॉरेन के स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया हैबीएचयू इंटरनेशनल सेंटर के समन्वयक प्रोएसवीएस राजू ने बताया कि इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के प्रवेश को गति देने के लिए बीएचयू ने भारत सरकार की पहल एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया तथा स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम के साथ सहमति पर हस्ताक्षर किये हैंनई शिक्षा नीति 2020 में भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों के अंतरराष्ट्रीयकरण पर विशेष जोर दिया गया हैइसी क्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने सक्रियता के साथ कई नई पहल की हैं, जिनका नतीजा उत्साहजनक प्रवेश आंकड़ों के रूप में सामने आया है

1000 के लिए हॉस्टल

वर्तमान में बीएचयू में तकरीबन 600 इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल की सुविधा हैगल्र्स स्टूडेंट्स के लिए भी यहां इंटरनेशल लेवल का हाईटेक हॉस्टल तैयार किया जा रहा हैइसके तैयार होने के बाद ये क्षमता 400 और बढ़ जाएगीतब यहां करीब एक हजार स्टूडेंट को हॉस्टल की सुविधा मिलने लगेगीवहीं विवि में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के प्रवेश की प्रक्रिया को भी और अधिक प्रभावी व सुगम बनाया गया हैबीएचयू का इंटरनेशनल सेेंटर प्रवेशार्थियों व विद्यार्थियों की समस्याओं व चुनौतियों के निराकरण में सक्रियता से जुटा रहता हैइससे इन्हें काफी सपोर्ट मिलता है

स्टूडेंट्स के लिए बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता पर विवि प्रशासन विशेष ध्यान दे रहा हैइंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल की क्षमता को भी बढ़ाने के साथ हाईटेक लूक भी दिया गया हैइसके साथ ही सभी इंटरनेशनल स्टूडेंट्सं के लिए छात्रवृत्ति से भी विवि को इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के बीच काफी पहचान मिली है

प्रोसुधीर कुमार जैन, वीसी, बीएचयू