लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में बच्चा चोर गैैंग सक्रिय है। तीन दिन के भीतर हुईं बच्चा चोरी की दो वारदातों ने पुलिस को भी चौंका दिया है। आगरा में बच्चा चोरी कर बेचने वाला मामला अभी ठंड भी नहीं हुआ था कि राजधानी में हुई वारदात से लोग दहशत में हैं। पुलिस ने भी निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी है।

केस नंबर एक

नाका से चार साल की बच्ची चोरी

मूलरूप से फैजाबाद के बभनगांव निवासी शीला अपनी चार साल की बेटी रूपा और ढाई साल की बच्ची निशा के साथ 2 सितंबर को अहमदाबाद जाने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन आई थीं। शीला के पति राम आशीष की मौत हो चुकी है। ट्रेन का टिकट लेने के लिए वह दोनों बच्चों को चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास सीढ़ी पर बैठाकर गई थीं। वापस लौटीं तो ढाई साल की बच्ची वहां थी जबकि चार साल की बच्ची गायब थी। शीला ने काफी तलाश के बाद नाका थाना में बच्ची के गायब होने की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

केस नंबर दो

आलमबाग के मवैया पार्क के पास शर्मा टेलर्स के नाम पर राजेंद्र की शॉप है। राजेंद्र की घर मेें ही टेलरिंग की दुकान है। उसकी दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। राजेंद्र शर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले उसकी चार साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी बाइक सवार दो युवक वहां आए और उसे बाइक में बैठकर ले जाने का प्रयास किया। बच्ची ने शोर मचाया और वहां उनके चंगुल से छूटकर भाग निकली। बच्ची ने जानकारी पिता को दी। उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगाली तो फुटेज में साफ नजर आ रहा था कि बाइक सवार बच्ची को ले जाने के फिराक में थे। उसे आलमबाग पुलिस को घटना की सूचना दी।

बच्चों को बेचने वाला गैैंग हो रहा सक्रिय

कम उम्र के बच्चों को चुराकर उन्हें ऐसे लोगों को बेचा जाता है जिनकी औलाद नहीं होती है। हाल ही में आगरा में भी एक घटना सामने आई थी, जिसमें बीजेपी पार्षद को बच्चे को चुराकर बेचा गया था। गैैंग तीन से चार साल के उम्र के बच्चों को चोरी करता है।

बच्ची के गुमशुदा होने की एफआईआर नाका थाना में दर्ज की गई है। बच्ची की तलाश में आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली रही है। रेलवे स्टेशन व भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कुछ अराजकतत्व सक्रिय रहते हैं। पैरेंट्स को सावधानी बरतने की जरूरत है।

-अपर्णा रजत कौशिक, डीसीपी सेंट्रल