लखनऊ (ब्यूरो)। फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगार युवकों को जॉब दिलाने के नाम पर ठगने वाले आरोपी को साइबर क्राइम सेल और मदेयगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अंबेडकरनगर के महारुबा, सिलवट हरिनाथपुर लोढवा निवासी वेदप्रकाश ङ्क्षसह के खिलाफ मदेयगंज थाने में एफआईआर दर्ज थी। आरोपी लोगों को फोन कर खुद को नौकरी डाट काम का कर्मचारी बताता था। इसके बाद उन्हें नौकरी के लुभावने आफर देकर employmentnaukri.com वेबसाइट पर जाकर 25 रुपये का भुगतान करने का झांसा देता था।

भरवाता था फार्म

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक आरोपी फर्जी वेबसाइट पर फार्म भरवाता था। इस दौरान लोगों से उनकी निजी, एटीएम व खाते की जानकारी लेता था। फार्म भरते समय लोगों के पास ओटीपी जाता, जैसे ही वह ओटीपी लोग दिए गए कालम में भरते उनके खाते से पैसा निकल जाता।

दर्ज कराया था केस

एक पीडि़त के क्रेडिट कार्ड से 16 हजार पांच सौ 24 रुपए निकाले गए थे। पुलिस ने छानबीन की तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। आरोपी के पास से मोबाइल फोन, लैपटाप, पेन ड्राइव, फर्जी आधार कार्ड व सिम कार्ड बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से लोगों को आनलाइन नौकरी देने के नाम पर ठगी करता था। इसके लिए उसने फर्जी वेबसाइट बना रखी थी।

17 लोग कर चुके हैं शिकायत

आरोपी ने बताया कि उसकी वेबसाइट पर आनलाइन भुगतान करने वालों के खाते वे एटीएम कार्ड की जानकारी उसके पास आ जाती थी। इसके बाद वह अलग अलग कंपनियों से गलत पते पर आनलाइन कीमती सामान मंगा लेता था और उसे दूसरे लोगों को बेच देता था। आरोपी के खिलाफ पीडि़तों ने अलग-अलग पोर्टल पर 17 शिकायतें की थीं।