लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट में भव्या ऑर्नामेंट नाम की ज्वैलरी शॉप पर रविवार को खरीदारी करने के बहाने दो व्यक्ति आए। फिर ज्वैलरी देखकर कुछ देर बाद पत्नी के साथ आने की बात कहकर चलते बने। गेट पर खड़े कर्मचारी ने मालिक को बताया कि उन लोगों के हाथ में दुकान की पॉलिथीन थी, जिसके बाद जब सीसीटीवी खंगाला गया तो जालसाज 15 चेन ले जाते कैमरे में कैद हुए। ज्वैलर के मुताबिक, इन 15 चेनों की कीमत करीब आठ लाख रुपये है। तहरीर पर चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपियोंं की तलाश कर रही है।

ग्राहक बनकर आए थे जालसाज

गोमतीनगर के विनीतखंड निवासी हर्षवर्धन सिंह की चिनहट के लौलाई में भव्या ऑर्नामेंट के नाम से ज्वैलरी शॉप है। हर्षवर्धन के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब दो बजे वह दुकान पर थे। इसी बीच दो व्यक्ति खरीदारी के बहाने दुकान पर आए। दोनों कुछ कह रहे थे पर उनकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी। फिर उन्होंने दुकान पर काम करने वाले संदीप सोनी को बुलाकर ज्वैलरी दिखाने को कहा।

15 सौ रुपये एडवांस देकर गए

ज्वैलरी देखने के बाद दोनों ने पत्नी के साथ आकर खरीदारी की बात कही। उन्होंने 1500 रुपये एडवांस भी दिए। कुछ देर बाद दुकान के गेट पर खड़े अब्दुल ने पूछा कि उन दोनों ने ज्वैलरी खरीदे है कि नहीं, उनके हाथ में दुकान के नाम की पॉलिथीन थी। यह सुनते ही मालिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दिखा कि जालसाजों ने चुपके से करीब 15 चेन उठाकर पॉलिथीन में भर लीं और चलते बने। इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के मुताबिक, तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।