लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में निवेश की बारिश हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ राजधानी के प्रमुख मार्गों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखरती नजर आई। एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक ग्राउंड बे्रकिंग सेरेमनी में आए अतिथियों का विशेष स्वागत किया गया। आईजीपी से लेकर प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम देखने को मिले।

एयरपोर्ट से आईजीपी तक बने 14 मंच

उप्र संस्कृति विभाग की तरफ से एयरपोर्ट से आईजीपी तक कुल 14 मंच बनाए गए हैैं। ये मंच एयरपोर्ट, एयरपोर्ट महानिदेशालय के सामने, एयरपोर्ट से शहीद पथ पर जोड़ने वाले फ्लाईओवर, शहीद पथ पर शहीदों की मूर्ति के सामने, 1090 चौराहा, वूमेन पावर लाइन, समतामूलक चौक अपट्रॉन के बाईं ओर, संगीत नाटक अकादमी, फन मॉल के सामने, लोहिया पथ से आईजीपी जाने वाले फ्लाईओवर से पहले बाईं ओर, आईजीपी के गेट नंबर-एक व दो के पास बने हैैं।

कलाकारों ने दी प्रस्तुति

इन मंचों पर मौजूद कलाकारों ने सोमवार सुबह से ही अपनी प्रस्तुतियां देना शुरू कर दिया था। वहां से गुजर रहे लोगों ने कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने के बाद तालियों से उनका अभिवादन भी किया। सभी मंचों पर दोपहर तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलीं। इसके बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के पहले दिन के समाप्त होने की अंतिम कड़ी में कलाकारों ने फिर से प्रस्तुतियां दीं।

पुष्प वाटिका तैयार की गई

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आए अतिथियों और निवेशकों के स्वागत के लिए शहीद पथ से लेकर आईजीपी, लोहिया पथ, विभूति खंड, 1090, समता मूलक समेत कई प्वाइंट्स पर पुष्प वाटिका भी विकसित की गई है। इसके साथ ही गोमती पुल से लेकर आईजीपी तक रोड पर लगे खंभों पर एलईडी झालरें लगवाई गई हैैं। सभी रूट्स पर सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए नगर निगम के अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए हैैं। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की टीमें भी एक्टिव रहीं, जिससे अगर कहीं भी रोड पर गड्ढे इत्यादि की कंपलेन मिले तो तुरंत उसका निस्तारण किया जा सके। हालांकि, दोनों विभागों की ओर से पहले ही आईजीपी से कनेक्टेड रोड्स की कंडीशन बेहतर कर ली गई थी।

एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत

ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने आए अतिथियों का एयरपोर्ट परिसर में ही कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उनका वेलकम किया। वहीं दूसरी तरफ, जिन होटल्स में अतिथि या निवेशक रुके हुए हैैं, वहां भी उनके आगमन पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। सभी होटल्स में लखनऊ के लजीज व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई है, जिसका अतिथियों ने भरपूर स्वाद लिया। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम की कड़ी में दो दिवसीय प्रदर्शनी भी आईजीपी में आयोजित की जा रही है। 20 एवं 21 फरवरी को यह प्रदर्शनी ओपन की जाएगी।

विकास के द्वार खुले

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद राजधानी में विकास और रोजगार के द्वार खुलने जा रहे हैैं। रियल एस्टेट सेक्टर, उद्योग, पर्यटन समेत कई सेक्टर्स में अच्छा खासा निवेश हुआ है। इसका सीधा फायदा आने वाले समय में युवाओं को मिलेगा।