लखनऊ (ब्यूरो)। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के लिए आज लखनऊ आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को शहर सज चुका है। एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी और शहर के अन्य प्रमुख मार्गों का लुक बिल्कुल बदल चुका है। फूलों की खुशबू के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी जीबीसी में 10 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे तो उनमें 32 हजार करोड़ की वे परियोजाएं भी शामिल होंगी जो लखनऊ को तरक्की और समृद्धि की ओर ले जाएंगी। राजधानी में निवेश से इंफ्रास्ट्रक्चर, रक्षा, आइटी, हाउङ्क्षसग और एमएसएमई सहित तमाम सेक्टर में परियोजनाएं लाखों रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।

दो लाख करोड़ के प्रस्ताव

पिछले वर्ष फरवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान लखनऊ में दो लाख करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव आए थे। डीएम सूर्यपाल गंगवार का कहना है कि जो परियोजनाएं भूमि पूजन के लिए तैयार हैं उससे अधिक पाइप लाइन में हैं। जल्द ही शेष परियोजनाएं भी धरातल पर उतारी जाएंगी।

10 हजार लोगों को रोजगार

लखनऊ में अब इलेक्ट्रानिक वाहन बनेंगे। कानपुर रोड स्थित स्कूटर्स इंडिया की जमीन पर अशोक लीलैंड इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का प्लांट लगाने जा रहा है। 20 फरवरी को प्लांट का भूमि पूजन होगा। करीब डेढ़ हजार करोड़ की लागत से तैयार हो रहे प्लांट से 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इस प्लांट में दो पहिया वाहन से लेकर बस तक तैयार होगी, जिससे सैकड़ों छोटे और लघु उद्योगों को भी फायदा होगा।

एयरपोर्ट जैसा बनेगा विभूतिखंड बस स्टेशन

विभूतिखंड सहित पांच बस स्टेशनों को संवारने के लिए 1000 करोड़ का निवेश हो रहा है। बस स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने के लिए 740 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, 250 करोड़ रुपये परिवहन निगम को मिलेंगे। प्रदेश में पीपीपी माडल के तहत 50-50 फिटनेस व स्क्रैप सेंटर खोले जाएंगे। ड्राइङ्क्षवग ट्रेङ्क्षनग सेंटर के लिए 30 को लेटर आफ इंटेंट जारी हो चुका है। एक सेंटर पर करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होना है। परिवहन विभाग 1700 करोड़ से अधिक का प्रदेश में निवेश कराएगा।

170 करोड़ से बनेगा क्राउन प्लाजा होटल

इंटरकांटिनेंटल होटल्स ग्रुप क्राउन प्लाजा की राजधानी में बुनियाद पड़ेगी। होटल की स्थापना में करीब 170 करोड़ रुपये का निवेश होगा। पर्यटन विभाग 730 प्रस्तावों को अमल में लाने के लिए 32 हजार 974 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। जीबीसी में सबसे अधिक 648 होटलों का भूमि पूजन कराया जाना है। इनमें क्राउन प्लाजा लखनऊ में ही शुरू होगा। इसका प्रस्ताव जीबीसी में रखा जाएगा।

तैयार होगा सबसे बड़ा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम अब क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण और बड़े टूर्नामेंट के लिए जाना जाएगा। यहां बकायदा एक खेल शहर विकसित किया गया है। प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय कोङ्क्षचग के लिए अब दिल्ली-मुंबई जाने की जरूरत नहीं है।

पांच सोर्स से मिलेगी जीबीसी के दौरान बिजली

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समारोह के दौरान बिजली की आंख-मिचौली नहीं दिखेगी। यहां लेसा, ट्रांस गोमती ने पांच सोर्स से बिजली व्यवस्था की है। 220 केवी के दो और 11 केवी फीडर के तीन सोर्स तैयार हैं। जीबीसी की बिजली व्यवस्था जनरेटर पर रहेगी। यहां 750 केवीए और 320 केवीए के दो-दो जनरेटर से बिजली आपूर्ति की जाएगी। सिर्फ परिसर के एसी का संचालन ही विभूति खंड से पोषित इंदिरा गांधी फीडर से किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता यादवेंद्र राम ने बताया कि 18 से 23 फरवरी तक राउंड द क्लाक अधिशासी अभियंता से लेकर अवर अभियंता व ग्राउंड स्टाफ तैनात रहेगा।

इन क्षेत्रों में निवेश

मैन्युफैक्चङ्क्षरग, पशुपालन, एग्रीकल्चर एंड एलाइड, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्स्टाइल, पर्यटन, शिक्षा, रक्षा, आइटी एंड इलेक्ट्रानिक्स, हेल्थकेयर, वेयरहाउङ्क्षसग एंड लाजिस्टिक, रीन्यूएबल एनजी व फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस।

अधिकारियों ने लिया जायजा

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जाकर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्हें सारी तैयारियां लगभग पूरी होती मिलीं। उन्होंने एलडीए, नगर निगम द्वारा कराए गए हार्टिकल्चर, लाइटिंग कार्य, डेंटिंग-पेंटिंग एवं रोड मेंटीनेंस कार्य की भी स्थिति देखी।

पीएम के कटआउट लगाए गए

आईजीपी की तरफ जाने वाले रूट जैसे शहीद पथ, लोहिया पथ इत्यादि पर पीएम के कटआउट भी लगवाए गए हैैं। इसके साथ ही प्रमुख मार्गों पर लगे पोल पर भी एलईडी झालर लगवाई गई हैं। शहीद पथ पर ग्रीन लेन पर भी रंग बिरंगी लाइट्स लगी हुई हैैं। सभी सार्वजनिक स्थानों और ऐतिहासिक स्थलों को भी सजाया गया है साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।