लखनऊ (ब्यूरो)। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच रहे हैं। यहां वे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2024 का इनॉग्रेशन करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। अगर आप विजयीपुर, आईजीपी चौराहा, पिकप, लोहिया पार्क चौराहा, ओवर ब्रिज, लोहिया विंग, हाईकोर्ट मोड़ की तरफ जा रहे हैं तो एक बार रूट जरूर देख लें। ट्रैफिक एडीसीपी अजय कुमार ने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए रूट में बदलाव किया गया है।

यहां बदला रहेगा रूट

विजयीपुर से आईजीपी चौराहा होकर पिकप की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे, यह ट्रैफिक विजयीपुर से बायें मंत्री आवास रोड होकर किसान बाजार के सामने से मधुरिमा कट से पुराने ओवर ब्रिज होकर लोहिया पार्क चौराहे की तरफ जाएगा।

- लोहिया पार्क चौराहे से नए ओवर ब्रिज के ऊपर तिराहे से लोहिया विंग की तरफ रोड बंद रहेगी। यह ट्रैफिक सीधे पॉलिटेक्निक होकर जाएगा।

- किसान बाजार रोड से मेघा मोटर्स तिराहे से आईजीपी चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक सिनेपोलिस तिराहे से विजयीपुर होकर कामता की तरफ व मधुरिमा कट से पुराने ओवर भी होकर लोहिया पार्क चौराहे की तरफ जाएगा।

- हाईकोर्ट मोड से आईजीपी चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेगा। यह यातायात हाईकोर्ट से बांस मंडी तिराहे होकर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की तरफ व पॉलिटेक्निक होकर जाएगा।

- पिकप ढाल से आईजीपी की तरफ वाहन नहीं जाएगा। यह ट्रैफिक राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल तिराहे से बांसमंडी होकर वेव मॉल के सामने से पॉलिटेक्निक होकर जाएगा।

यहां से जाने से बचें

- सुबह 11 से शाम 4 बजे तक विजयीपुर शहीद पथ अंडरपास से आईजीपी चौराहे तक कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।

- लामार्ट गोल्फ चौराहे से लेकर 1090 समतामूलक होते हुए आईजीपी से विजयीपुर जाने वाले मार्ग पर भी जाने से बचें।

- कामता और कठौता की तरफ जाने वाले लोग आईजीपी चौराहे से जाने की बजाय पॉलिटेक्निक की तरफ जा सकेंगे।

- वीवीआईपी आवागमन के कारण शहीद पथ पर भी अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए उपरोक्त समय में न जाए।

3300 से अधिक पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को देखते हुए राजधानी पुलिस ने 2600 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं, पुलिस मुख्यालय की तरफ से 780 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा पांच-पांच पीएसी कंपनियों को तैनात किया गया है। वहीं, 600 से अधिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक का मोर्चा संभालेंगे।