लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में शोहदों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम हो रही है। कपूरथला चौराहे पर बुधवार को शोहदों ने एक युवती को कार में खींच लिया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो शोहदों ने उसका मोबाइल छीना और छेड़छाड़ करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिए। युवती की चींखें सुनकर जब लोग उस ओर दौड़े तो शोहदों ने युवती को चलती कार से बाहर फेंक दिया और भाग गए। युवती की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया और घटना के चार घंटे बाद ही दोनों शोहदों को गिरफ्तार कर लिया।

ऑफिस से लौट रही थी युवती

वजीरगंज इलाके में रहने वाली एक युवती कपूरथला स्थित कार शोरूम में नौकरी करती है। युवती के मुताबिक बुधवार रात आफिस बंद होने के बाद करीब आठ बजे वह घर लौट रही थी। कपूरथला चौराहे पर वह टेंपो का इंतजार कर रही थी। तभी वजीरगंज में रहने वाले अंकुर पांडेय और सौरभ वहां कार से आए और दोनों ने उसे कार के अंदर खींच लिया। वे कार भगाने लगे। उसने जब विरोध किया तो दोनों ने पहले उसे पीटा और फिर कपड़े फाड़कर उससे छेड़छाड़ करने लगे।

घायल हो गई युवती

शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग कार की ओर दौड़े तो शोहदों ने युवती को चलती कार से फेंक दिया और भाग निकले। फेंके जाने और शोहदों की पिटाई से गंभीर चोटें आई हैं। पीडि़त युवती ने बताया कि कार से फेंके जाने के बाद वह काफी देर तक रोड पर ही पड़ी रही। जब हालात सामान्य हुए तो किसी तरह वह घर आई और फिर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

दो शोहदे किए गए गिरफ्तार

वह परिजनों के साथ वजीरगंज कोतवाली गई और एसीपी चौक आईपी सिंह को इसके बारे में बताया। जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामला अलीगंज एरिया का था तो उन्होंने इसकी सूचना अलीगंज पुलिस को दी। पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी से पीडि़ता को उसके मां के साथ अलीगंज थाने भेजा गया। इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर अंकुर पांडेय और सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीन माह से कर रहे थे परेशान

युवती के घरवालों के मुताबिक बेटी बर्लिंग्टन चौराहे पर स्थित आधार कार्ड बनाने वाली एक कंपनी में नौकरी करती थी। शोहदे अंकुर की मां रेलवे में नौकरी करती है। अंकुर और उसकी मां का बेटी ने आधार कार्ड बनवाया था। उसके बाद से अंकुर बेटी को परेशान कर रहा था। मोबाइल पर उसे मैसेज करता था। आफिस जाकर वहां परेशान करता था। बेटी ने अंकुर की हरकतों से त्रस्त होकर वहां से नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद कार के शोरूम में नौकरी ज्वाइन की थी।