लखनऊ (ब्यूरो)। आरआर विभाग के सामने जो एरिया है, वो कबाड़ घर बन चुका है। यह हिस्सा नगर निगम का है। स्थिति यह है कि पूरा एरिया वाहनों के कबाड़घर के रूप में तब्दील हो चुका है। जिससे आरआर विभाग की गाड़ियां कुकरैल रोड और फन मॉल से कनेक्टेड रोड पर पार्क होती हैैं। ये गाड़ियां वेस्ट कलेक्शन में यूज होती हैैं, जिससे ये हैवी व्हीकल की श्रेणी में आती हैैं। इनकी वजह से अक्सर वाहन सवारों को जाम का सामना करना पड़ता है।

प्लान किया गया तैयार

ट्रैफिक को स्मूथ बनाने और निष्प्रयोज्य जमीन को यूज करने के लिए निगम की ओर से डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत सबसे पहले कबाड़ में तब्दील हो चुकी गाड़ियों की नीलामी कराई जाएगी। इसके बाद यहां पर पार्किंग के लिए अलग से स्पेस निर्धारित किया जाएगा। यहां पर ट्रांसफर स्टेशन भी बनाए जाने की योजना है। जिससे फन मॉल व आसपास के एरिया वेस्ट फ्री भी होंगेे।

लगा दी गई शीट

कुकरैल पुल रोड से कबाड़घर न दिखे, इसके लिए प्लास्टिक शीट भी लगा दी गई है। वहीं अवैध कब्जों को भी हटाया जा रहा है। जिससे निगम की जमीन खाली हो सके। ये कार्रवाई पूरी होने के बाद यहां पर ग्रीनरी को भी डेवलप किया जाएगा।

हमारी ओर से स्पेस डेवलपमेंट संबंधी पूरा प्लान तैयार किया जा चुका है। ट्रांसफर स्टेशन बनाने के साथ ही बाउंड्रीवॉल और पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। जिससे निगम की गाड़ियां यहां पर पार्क हो सकेंगी।

अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त