लखनऊ (ब्यूरो)। परिजन मरीज को फिर बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे लेकिन, यहां भी बेड खाली नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पतल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

बेड खाली नहीं, कह लौटा दिया
रायबरेली के निरालानगर निवासी राम चंद्र शुक्ल रिटायर जज हैं। बेटे अनिल शुक्ला के मुताबिक पिता को हॉर्निया की परेशानी है। शुक्रवार सुबह पिता को सांस लेने में परेशानी हुई, तो पहले स्थानीय जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने फेफड़ों में संक्रमण और हालत गंभीर बताते हुए एम्स रायबरेली रेफर किया। वहां डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती नहीं किया।

ट्रॉमा सेंटर लेकर आए
जिसके बाद परिजन पिता को रात 10 बजे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लाए। करीब आधे घंटे इंतजार के बाद पर्चा बना। जिसके बाद कैजुअल्टी ले गए। यहां डॉक्टरों ने ऑक्सीजन बेड की जरूरत बताई। बेड खाली न होने की बात कहकर मरीज को लौटा दिया। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टरों से मरीज को भर्ती करने की गुहार लगाई। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई।

निजी अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं, परिजन मरीज को बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। यहां भी बेड खाली न होने पर उनको निराशा हुई। जबकि, मरीज का ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा था। मजबूरी में परिजनों ने मरीज को निजी अस्पताल में रात करीब 12 बजे के आसपास भर्ती कराया।

डेंगू के 3 संक्रमित मिले, 6 घरों को नोटिस
राजधानी में शनिवार को 3 लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें दो चंदरनगर और एक इंदिरा नगर में डेंगू पॉजिटिव मिला है। लगभग 415 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और छह घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी किया गया। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।