लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को अटल आवासीय विद्यालय के संचालन से संबंधित सामग्रियों के क्रय एवं सुविधाओं को लेकर आयुक्त कार्यालय कक्ष में बैठक की। जिसमें मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अटल आवासीय विद्यालय मोहनलालगंज का संचालन 10 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा। इससे पहले सभी सुविधाएं बेहतर कर ली जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्यालय में फर्नीचर, ब्रॉड बैंड, पुस्तक क्रय आदि सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।

एक अगस्त से अध्यापक होंगे उपस्थित

बैठक के दौरान अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि एक अगस्त से विद्यालय में सभी अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टाफ के भोजन के लिए कैंटीन का संचालन अभी प्रारंभ नहीं हुआ है। जिस पर मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि अस्थाई रूप से स्टाफ से कैंटीन का संचालन करा लिया जाए। मंडलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय में पौधरोपण को लेकर डीएफओ को निर्देशित किया कि अटल आवासीय विद्यालय में पेड़-पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि विद्यालय प्रांगण के बाउंड्री के किनारे फूलदार पेड़-पौधे लगवाए जाएं।

किसान पक्ष पर भी पौधरोपण

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी को निर्देश देते हुए कहा कि किसान पथ एरिया में छायादार पौधे लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही ग्रीन कॉरिडोर एरिया में कलर कोडिंग के पौधे लगवाये जाए एवं गांधी पार्क, ग्लोब पार्क आदि स्थानों पर फ्लावरिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, सीडीओ रिया केजरीवाल आदि लोग मौजूद रहे।