लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां कुर्सी रोड सेक्टर जे विस्तार में बनी एलडीए की बहुखंडीय आवासीय योजनाओं के अंदर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अपार्टमेंट्स के सामने बनी ग्रीन बेल्ट पर भी एलडीए प्रशासन की उदासीनता के कारण बदहाली के बादल गहरा गए हैैं। एलडीए के कागजों में तो कहने को यह ग्रीन बेल्ट है, लेकिन हकीकत यह है कि यहां न तो प्रॉपर हरियाली है न ही मेंटीनेंस के इंतजाम। अपार्टमेंट्स में रहने वाले आवंटियों की ओर से कई बार मामला उठाया गया और ग्रीन बेल्ट की बदहाली दूर किए जाने की मांग की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

अपार्टमेंट्स के सामने ग्रीन बेल्ट की सुविधा

एलडीए की ओर से कुर्सी रोड सेक्टर जे विस्तार में बहुखंडीय आवासीय योजना डेवलप की गई है। जिसमें मुख्य रूप से सृष्टि, स्मृति, सरगम, जनेश्वर एंक्लेव और सुलभ आवास शामिल हैैं। इन अपार्टमेंट्स के सामने सिंगल लेन ग्रीन बेल्ट की सुविधा दी गई है, जिससे अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों को शुद्ध हवा मिल सके। हालांकि, शुद्ध हवा तो दूर, आवंटियों के लिए ग्रीन बेल्ट सिरदर्द बन गई है।

चार साल से बदहाल

अपार्टमेंट्स में रहने वाले आवंटियों का कहना है कि पिछले तीन चार साल से ग्रीन बेल्ट बदहाली का शिकार हो गई है। प्राधिकरण की ओर से ग्रीन बेल्ट को लेकर कोई मेंटीनेंस नहीं कराया गया है। जिसकी वजह से ग्रीन बेल्ट बदहाली का शिकार हो गई है। ग्रीन बेल्ट बदहाल होने के कारण इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसकी मरम्मत जल्द से जल्द कराई जानी चाहिए।

कई जगह नजर आते हैं कब्जे

अपार्टमेंट्स में रहने वाले आवंटियों का कहना है कि ग्रीन बेल्ट के कई हिस्सों में कब्जे हो चुके हैैं, जिसकी वजह से ग्रीन बेल्ट का अस्तित्व ही संकट में आ गया है। इस बाबत प्राधिकरण को अवगत भी करा दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। आवंटियों की मांग है कि ग्रीन बेल्ट को व्यवस्थित किया जाए साथ ही कब्जा मुक्त कराया जाए।

बोले आवंटी

लंबे समय से ग्रीन बेल्ट बदहाली का शिकार है। कई प्वाइंट्स पर कब्जे हैैं, जबकि कई जगह से हरियाली ही गायब है। प्राधिकरण को तत्काल मेंटीनेंस संबंधी कदम उठाए जाने की जरूरत है।

-विवेक शर्मा, सृष्टि अपार्टमेंट

अगर प्राधिकरण ने समय रहते ध्यान दिया होता तो ग्रीन बेल्ट की दुर्दशा न होती। आवंटियों की ओर से खुद ही ग्रीन बेल्ट में लगे पौधों को पानी दिया जाता है, जबकि इसके लिए प्राधिकरण की ओर से व्यवस्था की जानी चाहिए।

-प्रभाकर मणि त्रिपाठी, सरगम अपार्टमेंट

ग्रीन बेल्ट को जल्द से जल्द डेवलप किया जाना चाहिए और जो भी समस्याएं हैैं, उन्हें दूर करना चाहिए। ग्रीन बेल्ट के डेवलप होने से आवंटियों को खासी राहत मिलेगी।

-विकास सिंह, स्मृति अपार्टमेंट

पहले तो जल्द से जल्द ग्रीन बेल्ट की बदहाली को दूर किया जाए फिर प्राधिकरण की ओर से ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे भविष्य में फिर से ग्रीन बेल्ट बदहाली का शिकार न हो।

-अशोक वर्मा, सृष्टि अपार्टमेंट